अगर आप चाहते हैं कि कम पैसा लगाकर कोई कारोबार शुरू करना तो एक बिज़नेस आइडिया है, जिसे मैं आप को बता रहा हूँ। इस बिज़नेस को शुरू करने से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। और तो और सरकार के द्वारा इसके लिये 50% सब्सिडी मिलेगा। ये बिज़नेस मोती की खेती की है, जिसे कई लोग कर के लखपति बन गए हैं। आज कल इस पर लोगो का फोकस भी तेजी से बढ़ते जा रहा है। तो आइए जाने कि कारोबार कैसे शुरू किया जा सकता है।
मोती की खेती के लिए आवश्यक चीजो की जरूरत-
मोती की खेती के लिए एक तालाब, सीप (मोती तैयार हो), और ट्रेनिंग की जरूरत है। तलाब के लिए आप चाहें तो खुद खुदवा सकते हैं या सरकार इसके लिए 50% सब्सिडी भी देती है, तो इसका लाभ ले सकते हैं। अगर सीप की बात करें तो भारत के कई हिस्सों में मिलते हैं, जिसमे से अच्छे क्वालिटी वाले सीप आप को दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा में मिलते हैं। और खेती की ट्रेनिंग के लिए आप देश मे कई संस्था है, जहाँ ले सकते हैं। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद और मुंबई में आप प्रशिक्षण ले सकते हैं।
मोती की खेती कैसे करें?
मोती की खेती करने के लिए आप को तालाब में सीप को बांध कर 10 से 15 दिन के लिए तालाब में बांध कर छोड़ दिया जाता है। फिर 10-15 दिन बाद बाहर निकाल सर्जरी की जाती है। सर्जरी का मतलब सीप के अंदर एक पार्टिकल या सांचा डाला जाता है। इसी सांचे पर कोटिंग के बाद सीप लेयर बनाते हैं, जो आगे चलकर मोती बनता है।
इसकी लागत 25 हजार से शुरू कर सकते हैं
इसको तैयार करने में 25 से 35 हजार तक का खर्च होता है। जब सीप तैयार हो जाता है तो एक सीप में दो मोती निकलती है और एक मोती की कीमत कम से कम 120 रु होती है। अगर मोती की क्वालिटी अच्छी हुई तो उसकी कीमत आप को 200 रु तक मिल जाएगी।
वहीं अगर आप एक एकड़ तालाब में 25 हजार सीप डालते हैं और इतने सीप के लिए करीबन 8 लाख खर्च आता है. उस सीप को डालने और तैयार करने में उसके बाद कुछ सीप तैयार होने तक बर्बाद हो जाती है, तो भी 50% सीप तैयार होकर सुरक्षित निकलता है। जिससे आप उस सीप से आसानी से 30 लाख तक का कमाई कर सकते हैं।