Sugar Price: नवरात्री में बढ़ गई चीनी की कीमत, जानिए क्या हैं Sugar के नये भाव

‘चीनी’ यानी शकर महंगी हो गई है। 2 महीने के भीतर 1 किलो शकर पर 5 रुपये तक बढ़े हैं। मंगलवार को थोक बाजार में 3950 रुपये प्रति क्विटंल तक भाव रहे। फुटकर में यह 40 रुपये से ज्यादा में बेची गई। कारोबारियों का अनुमान है कि दीवाली तक कीमतें और बढ़ेगी।

थोक में 5 रूपये बढ़ी कीमत

Sugar Price: नवरात्री में बढ़ गई चीनी की कीमत, जानिए क्या हैं Sugar के नये भाव

थोक कारोबारी अनुपम अग्रवाल ने बताया कि जुलाई से ही भाव बढ़ने लगे थे। अगस्त माह के आखिरी दिन तक भाव में तेजी रही। 2 महीने में शकर 5 रुपये प्रतिकिलो तक महंगी हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से शकर के भाव स्थिर बने हुए थे, लेकिन त्योहारों के चलते डिमांड बढ़ने लगी है। इस कारण भाव में भी उछाल आ गया। त्योहार में तो शकर के भाव में तेजी ही रहने के आसार है, क्योंकि गणेशोत्सव, दुर्गा उत्सव, दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों में शकर की डिमांड और भी ज्यादा रहेगी। जुलाई में मीडियम क्वॉलिटी की शकर के भाव 3450 रुपए प्रति क्विंटल थे।

दिवाली तक और बढ़ने वाली है कीमत

Sugar Price: नवरात्री में बढ़ गई चीनी की कीमत, जानिए क्या हैं Sugar के नये भाव

थोक किराना बाजार जुमेराती, जनकपुरी और हनुमानगंज से शहर समेत आसपास के 150 किमी के दायरे में किराना सामान सप्लाई किया जाता है। प्रतिदिन करीब 150 टन शक्कर सप्लाई की जाती है। यहां पर 375 से ज्यादा थोक दुकानें हैं। वहीं शहर में 6 हजार से अधिक छोटी-बड़ी किराना दुकानें हैं।

"