Today Gold Sliver Price

Today Gold Silver Price: सोने-चांदी (Gold Silver Price) के शौकीन लोगों के लिए यह हफ्ता काफी अच्छा साबित हो रहा है। बता दें कि, कारोबारी हफ्ते की शुरुआत से ही सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी बीच आज यानी 29 जनवरी 2022 को एक बार फिर गोल्ड-सिल्वर के दाम में कमी देखने को मिली है।

सोने-चांदी के दाम में आई भारी गिरावट

Gold-Silver Price

29 जनवरी को भारतीय सर्राफा बाजार की शुरुआत होते ही सोने-चांदी के दाम धड़ाम हो गया। बता दें कि, बीते दिन के मुकाबले सोने के दाम में 150 रुपए की गिरावट आई है तो वहीं, चांदी का भाव भी 900 रुपए लुढ़का है। जिसके बाद 45 हजार 150 रुपए प्रति 10 ग्राम से सोने का भाव खिसकर 45 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। वहीं चांदी 62 हजार रुपए प्रति किलोग्राम से लुढ़ककर 61 हजार 100 रुपए तक गिर गई हैं।

22 कैरेट शुध्दता वाले गोल्ड की कीमत

सोना

22 कैरेट गोल्ड के 1 ग्राम में 15 रुपए की गिरावट आई है जिसके बाद इसकी कीमत 4 हजार 500 रुपए हो गई है। इसके साथ 120 रुपए की कमी के साथ 8 ग्राम सोने की कीमत (Gold Silver Price) 36 हजार रुपए हो गई है। वहीं बात करें 1 तोला सोने के भाव की तो इसकी कीमत में 150 रुपए की नरमी आई है जिसके साथ ये 45 हजार 150 रुपए से खिसककर 45 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है।

24 कैरेट सोने का भाव

Gold-Silver Price

24 कैरेट गोल्ड के 1 ग्राम सोने में 20 रुपए की गिरावट आई है जिसके बाद इसकी कीमत 4 हजार 910 रुपए हो गई है। इसी के साथ 160 रुपए की कमी के साथ 8 ग्राम सोने की कीमत 39 हजार 280 रुपए हो गई है। वहीं बात करें 1 तोला सोने के दाम की तो इसकी कीमत में 200 रुपए की भारी नरमी आई है जिसके साथ ये 49 हजार 300 रुपए से खिसककर 49 हजार 100 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है।

चांदी के दाम में आई भारी कमी

वहीं अगर बात करें चांदी की तो इसमें भी भारी गिरवाट देखी गई है। बता दें कि चांदी का बाजार बीते दिन 62 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था जो आज खुलने के साथ ही 900 रुपए से धड़ाम हो गया है। आज इसकी कीमत खिसककर 61 हजार 100 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है।
1 ग्राम चांदी का दाम, 61.10 रुपए है।
8 ग्राम चांदी का दाम, 488.80 रुपए है।
10 ग्राम चांदी का दाम, 611 रुपए है।
100 ग्राम चांदी का दाम, 6110 रुपए है।
1 किलोग्राम चांदी का दाम, 61 हजार 100 रुपए है।

Gold Silver Price

यहां देखें कैरेट के अनुसार सोने की शुद्धता

24 कैरेट = 100% शुद्ध सोना (99.9%)
22 कैरेट = 91.7% सोना
18 कैरेट = 75.0% सोना
14 कैरेट = 58.3% सोना
12 कैरेट = 50.0% सोना
10 कैरेट = 41.7% सोना

"