Vegetables Fruit Price

Today Vegetables Price: देशभर में पिछले साल से ही महंगाई के चलते हर घर का बजट खराब हो चुका है। पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने तक की चीजों की कीमतें सातवें आसमान पर है। ऐसे में साग-सब्जियों के दाम (Vegetables Price) में बढ़ोत्तरी होना लाजमी हैं। हालांकि नए साल की शुरुआत से सब्जियों के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज यानी 9 मार्च 2022 को वेजीटेबल्स के नए दाम सामने आए है।

हरियाणा मंडी में जारी हुए आज के दाम

Vegetables

आपको बता दें कि, देशभर के अलग-अलग हिस्सों में सब्जियों के दाम अलग-अलग है। आज हम आपको हरियाणा सब्जी मंडी के भाव के बारें बताने जा रहे है। बता दें कि, आज यानी बुधवार को हरियाणा में फल- सब्जियों के दाम जारी हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यहां सब्जियों के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि आज यानी 9 मार्च की कीमतों पर नजर डालें तो आज का दिन जनता के लिए राहत भरा साबित होता दिख रहा है।

Vegetables

हरियाणा सब्जी मंडी में आई गिरावट

मालूम हो कि, कुछ समय पहले लोगों की थाली से गायब हो चुकी सब्जियां एक बार फिर से वापस आ गई है। हरियाणा की सब्जी मंडियों में टमाटर जैसी सब्जियां जो पहले 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रही थी वो अब 10 रुपये से 40 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं। हालांकि अभी कुछ सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर है। हरी मिर्च, भिंडी, मशरूम, शिमला मिर्च जैसी सब्जियां अभी भी काफी महंगी बिक रही है।

Vegetables Price

एक नजर सब्जियों के दाम पर

मटर ₹25 रुपये
गाजर ₹15 रुपये
आलू ₹10 रुपये
प्याज ₹35 रुपये
खीरा ₹30 रुपये
पालक ₹10 रुपये
धनिया ₹15 रुपये
मेथी ₹20 रुपये
नींबू ₹60 रुपये

Vegetables

भिंडी ₹100
चुकंदर ₹30 रुपये
चपन कदू ₹30 रुपये
शिमला मिर्च ₹90 रुपये
मूली ₹05 रुपये
अदरक ₹40 रुपये
फ्रांस बीन ₹70 रुपये
बथुआ ₹20 रुपये
मशूरम ₹80 रुपये
गोभी ₹12 रुपये
टमाटर ₹25 रुपये
हरी मिर्च ₹120 रुपये

एक नजर फल मंडी के दाम पर

वहीं, अगर हरियाणा के फल मंडी की बात करें तो इसकी कीमत में भी लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। फलों के भाव में रोजाना बदलाव दर्ज किया जा रहा है। हालांकि बावजूद इसके इसकी मांग और कीमतें ठीक-ठाक बनी हुई है। आइए एक नजर डालते हैं आज के दाम पर।

Vegetables Price

केला ₹50 रुपए दर्जन
सेब ₹120 प्रति किलोग्राम
संतरा ₹40 प्रति किलोग्राम
चीकू ₹50 प्रति किलोग्राम
अनार ₹120 प्रति किलोग्राम
अंगूर ₹100 प्रति किलोग्राम

"