Vegetables Price Today

Today Vegetables Price: पिछले साल से ही देशभर में बढ़ती महंगाई के बीच वाहन ईंधन से लेकर खाने के तेल तक और अनाज से लेकर साग-सब्जी तक की कीमतें (Vegetables Price) सातवें आसमान पर थी। हालांकि नए साल की शुरुआत के साथ ही महंगाई से जनता को थोड़ी राहत मिलने लगी है। जनवरी महीने से साग-सब्जियों के दाम में की गई कमी आज यानी 5 मार्च 2022 को भी बरकरार है।

सब्जियों के दाम में आई भारी गिरावट

Vegetables

आपको बता दें कि, नए साल की शुरुआत से ही देश में भीषण सर्दी और भारी बारिश के चलते सीजनी सब्जियों के दाम सातवे आसमान पर थे, लेकिन पिछले कई दिनों से आम आदमी को इनमें थोड़ी राहत दी गई। मालूम हो कि, एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी राजधानी दिल्ली के आजादपुर में है। अगर बात करें यहां पर सब्जियों के दाम की तो बता दें कि, आजादुपर में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। यहां के व्यापारियों का कहना है कि अभी मंडी में सब्जियों की आवक सामान्य बनी हुई है। ऐसे में कोई चिंता वाली बात नहीं है। तो आइए एक नजर सब्जियों के आज के ताजा रेट (Vegetables Price) पर डालते है।

सब्जियों के दाम

Vegetables Price

गाजर = 10-15 रुपए प्रति किलोग्राम
शिमला मिर्च = 35-40 रुपए प्रति किलोग्राम
मूली = 10-12 रुपए प्रति किलोग्राम
चुकुंदर = 45-50 रुपए प्रति किलोग्राम
लंबा बैगन = 10-12 रुपए प्रति किलोग्राम
पत्ता गोभी = 40-50 रुपए प्रति किलोग्राम
खीरा = 40- 50 रुपए प्रति किलोग्राम
आलू = 10-15 रुपए प्रति किलोग्राम
फूल गोभी = 30- 40 रुपए प्रति किलोग्राम

Vegetables

पालक = 20-30 रुपए प्रति किलोग्राम
मटर = 30-40 रुपए प्रति किलोग्राम
टमाटर = 40- 50 रुपए प्रति किलोग्राम
भिंडी =100- 120 रुपए प्रति किलोग्राम
बींस = 70- 80 रुपए प्रति किलोग्राम
टिंडा = 80-100 रुपए प्रति किलोग्राम
परवल = 80-90 रुपए प्रति किलोग्राम
लौकी = 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
बैंगन = 40-45 रुपए प्रति किलोग्राम

"