Vegetables Price

Today Vegetables Price: गर्मियों के मुकाबले सर्दियों के मौसम में कई तरह की सब्जियां होती है इतना ही नहीं इनके दाम भी गर्मियों के मुकाबले काफी कम होते है। हालांकि इस बार ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। बल्कि सब्जियों के दाम सातवे आसमान होने के चलते आम लोगों की थाली से कई सीजनी सब्जियां गायब हो गई थी। लेकिन अब आम जन को महंगाई से थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। बता दें कि, सब्जियों के दाम में पिछले कुछ दिनों से कमी देखने को मिल रही है।

मंडी में सब्जियों के ताजा भाव

Vegetables

आपको बता दें कि, एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी राजधानी दिल्ली के आजादपुर में है। अगर बात करें यहां पर सब्जियों के दाम की तो बता दें कि, आजादुपर में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। यहां के व्यापारियों का कहना है कि अभी मंडी में सब्जियों की आवक सामान्य बनी हुई है। ऐसे में कोई चिंता वाली बात नहीं है। तो आइए एक नजर सब्जियों के आज के ताजा रेट (Vegetables Price) पर डालते है।

Vegetables Price

सब्जियों के दाम

टमाटर = 40- 50 रुपए प्रति किलोग्राम
भिंडी =100- 120 रुपए प्रति किलोग्राम
बींस = 70- 80 रुपए प्रति किलोग्राम
टिंडा = 80-100 रुपए प्रति किलोग्राम
परवल = 80-90 रुपए प्रति किलोग्राम
लौकी = 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
बैंगन = 40-45 रुपए प्रति किलोग्राम
गाजर = 10-15 रुपए प्रति किलोग्राम
शिमला मिर्च = 35-40 रुपए प्रति किलोग्राम
मूली = 10-12 रुपए प्रति किलोग्राम

Vegetables

चुकुंदर = 45-50 रुपए प्रति किलोग्राम
लंबा बैगन = 10-12 रुपए प्रति किलोग्राम
पत्ता गोभी = 40-50 रुपए प्रति किलोग्राम
खीरा = 40- 50 रुपए प्रति किलोग्राम
आलू = 10-15 रुपए प्रति किलोग्राम
फूल गोभी = 30- 40 रुपए प्रति किलोग्राम
पालक = 20-30 रुपए प्रति किलोग्राम
मटर = 30-40 रुपए प्रति किलोग्राम

"