Vegetables Price Today

Vegetables Price Today: इन दिनों जनता पर चौतरफा महंगाई की मार पड़ रही है। पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस सिलेंडर तक के दाम सातवे आसमान पर है। ऐसे में सब्जियों के दाम ने भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस समय बाकी चीजों के साथ ही सब्जियों के दाम में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। सब्जी की बढ़ती कीमतों से जनता की रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है। वाहन ईंधन के साथ-साथ सब्जियों के भाव (Vegetables Price) में भी जैसे आग लग गई हो, हालांकि इसकी वजह बढ़ती गर्मी को भी बताया जा रहा है। क्योंकि, गर्मियों के मौसम में सब्जियों की पैदावार कम होती है जिसके चलते इनके दाम में बढ़ोत्तरी हो रही है।

Vegetables Price Today

सब्जियों के दाम में आया उछाल

आपको बता दें कि, पिछले 1 महीने से ज्यादा समय से रुस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, वहीं विधानसभा चुनाव के संपन्न होते ही अब देश में महंगाई ने दस्तक दे दी है। पिछले 11 दिनों से भारत के घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल समेत रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में सब्जियों के दाम में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

गर्मी ने दिखाए तेवर

वहीं इस बीच गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए है। मालूम हो कि, अभी अप्रैल महीने की शुरुआत ही हुई है, लेकिन गर्मी ने अभी से ही लोगों का जीना दूभर कर रखा है। वहीं इस रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का सीधा असर सब्जियों की कीमत (Vegetables Price) पर भी पड़ रहा है। मालूम हो कि, आम दिनों में राहत देने वाले सब्जियों के दाम में अब लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं इन दिनों देश की सब्जी मंडियों में सब्जियों की ताजा कीमत के बारें में।

हरियाणा में सब्जियों के दाम (Vegetable Price Today in Haryana)

Vegetables Price Today

वहीं अगर बात करें दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा की तो यहां रोजाना सब्जियों के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज यानी 1 अप्रैल 2022 को सब्जियों के दाम जारी कर दिए गए है। आइए एक नजर डालते है हरियाणा के सब्जी मंडी के दामों पर।

शिमला मिर्च = 70-75 रुपए प्रति किलोग्राम
मूली= 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
अदरक = 70-75 रुपए प्रति किलोग्राम
मशरूम= 110-115 रुपए प्रति किलोग्राम
हरी मिर्च = 80-85 रुपए प्रति किलोग्राम
भिण्डी = 80-85 रुपए प्रति किलोग्राम
पुदीना = 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
चुकंदर = 30-40 रुपए प्रति किलोग्राम
चपन कदु = 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
लोकी = 30 रुपए प्रति किलोग्राम
पेठा = 25 रुपए प्रति किलोग्राम
कद्दू = 30 रुपए प्रति किलोग्राम
तोरई = 90 रुपए प्रति किलोग्राम
बैंगन = 30-40 रुपए प्रति किलोग्राम
ककड़ी = 90 रुपए प्रति किलोग्राम

Vegetables Price Today

मटर = 40-45 रुपए प्रति किलोग्राम
गाजर = 30-35 रुपए प्रति किलोग्राम
आलू = 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
टमाटर = 30-35 रुपए प्रति किलोग्राम
गोभी = 30-35 रुपए प्रति किलोग्राम
प्याज = 25-30 रुपए प्रति किलोग्राम
खीरा = 30-35 रुपए प्रति किलोग्राम
पालक = 40-45 रुपए प्रति किलोग्राम
धनिया = 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
मेथी = 30-35 रुपए प्रति किलोग्राम
नींबू = 100 रुपए प्रति किलोग्राम

दिल्ली में मौजूदा सब्जी की कीमत (Vegetable Price Today in Delhi)

अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सब्जियों की कीमत के बारें में, तो बता दें कि, अभी यहां सब्जी के दाम में कुछ ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां सब्जियों की कीमत अभी सामान्य रेट पर बिक रही है।

करेला = 60-70 रुपए प्रति किलोग्राम
मटर = 30-40 रुपए प्रति किलोग्राम
टमाटर = 40-50 रुपए प्रति किलोग्राम
भिंडी = 35-40 रुपए प्रति किलोग्राम
बींस = 80- 90 रुपए प्रति किलोग्राम
टिंडा = 80-100 रुपए प्रति किलोग्राम
परवल = 80-90 रुपए प्रति किलोग्राम
लौकी = 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
बैंगन = 40-45 रुपए प्रति किलोग्राम
सेम = 45-50 रुपए प्रति किलोग्राम

Vegetables Price Today

गाजर = 50-55 रुपए प्रति किलोग्राम
शिमला मिर्च = 55-60 रुपए प्रति किलोग्राम
मूली = 10-12 रुपए प्रति किलोग्राम
चुकुंदर = 45-50 रुपए प्रति किलोग्राम
लंबा बैगन = 10-12 रुपए प्रति किलोग्राम
पत्ता गोभी = 25-30 रुपए प्रति किलोग्राम
खीरा = 40- 50 रुपए प्रति किलोग्राम
आलू = 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
फूल गोभी = 45- 50 रुपए प्रति किलोग्राम
अरवी = 50-55 रुपए प्रति किलोग्राम
जिमीकंद = 75-80 रुपए प्रति किलोग्राम

शिमला की सब्जियों पर दिखा गर्मी का असर (Vegetables Price Today in Shimla)

Vegetables Price Today

इसके अलावा अगर बात करें हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की तो यहां सब्जियों के दाम में थोड़ी बढ़त देखने को मिल रही है। आइए एक नजर डालते है शिमला प्रदेश के सब्जियों के दाम पर।

अदरक 60 रुपये प्रति किलोग्राम
भिंडी 80 रुपये प्रति किलोग्राम
गाजर 30 रुपये प्रति किलोग्राम
बंदगोभी 30 रुपये प्रति किलोग्राम
टमाटर 35 रुपये प्रति किलोग्राम
फूलगोभी 35 रुपये प्रति किलोग्राम
लौकी 20 रुपये प्रति किलोग्राम
मूली 20 रुपये प्रति किलोग्राम
खीरा 30 रुपये प्रति किलोग्राम
शलगम 20 रुपये प्रति किलोग्राम
जिमीकंद 35 रुपये प्रति किलोग्राम
कटहल 40 रुपये प्रति किलोग्राम
पालक 20 रुपये प्रति किलोग्राम
प्याज 40 रुपये प्रति किलोग्राम
पहाड़ी आलू 25 रुपये प्रति किलोग्राम
आलू 20 रुपये प्रति किलोग्राम
मटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम
शिमला मिर्च 70 रुपये प्रति किलोग्राम

हरिद्वार के लोगों के लिए राहत की खबर (Vegetables Price Today in Haridwar)

Vegetables Price Today

हालांकि इस बीच हरिद्वार से राहत की खबर सामने आ रही है यहां सब्जियों के दाम में बीते दिन के मुकाबले आज यानी गुरुवार को कमी देखने को मिल रही है।

टमाटर- पहले 80 अब 60 रुपए किलोग्राम
प्याज- पहले 50 अब 40 रुपए किलोग्राम
गोभी- पहले 80 अब 60 रुपए किलोग्राम
मटर- पहले 140 अब 120 रुपए किलोग्राम
कद्दू- पहले 40 अब 30 रुपए किलोग्राम
बैगन- पहले 40 अब 30 रुपए किलोग्राम
करेला- पहले 45 अब 40 रुपए किलोग्राम
शिमला मिर्च- पहले 100 अब 60 रुपए किलोग्राम
लौकी- पहले 40 अब 30 रुपए किलोग्राम
पत्ता गोभी- पहले 40 अब 30 रुपए किलोग्राम
गाजर- पहले 80 अब 40 रुपए किलोग्राम
आलू- पहले 30 अब 25 रुपए किलोग्राम

 

सब्जी की बढ़ती कीमतों से जनता की रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है। वाहन ईंधन के साथ-साथ सब्जियों के भाव (Vegetables Price) में भी जैसे आग लग गई हो, हालांकि इसकी वजह बढ़ती गर्मी को भी बताया जा रहा है। क्योंकि, गर्मियों के मौसम में सब्जियों की पैदावार कम होती है जिसके चलते इनके दाम में बढ़ोत्तरी हो रही है।

उम्मीद करते है कि आने वाले समय मे सब्जियों के दामों में कमी आयेगी और लोग राहत की साँस लेंगे |

"