Vegetables Price Today

नई दिल्ली,Vegetables Price Today: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई और हिस्सों में भी सब्जियों के दाम सातवे आसमान पर है। बीते कुछ दिनों में सब्जियों के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। रसोई गैस सिलेंडर से लेकर साग-सब्जी तक के दाम बेकाबू रफ्तार से बढ़ते जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आम जनता की रसोई पर पड़ रहा है। इन दिनों आलम तो यह है कि मुफ्त में मिलने वाली धनिया मिर्ची के भाव भी सातवें आसमान पर पहुंच चुके है।

धनिया-मिर्ची पहुंची 100 के पार (Vegetables Price Today)

आपको बता दें कि, बीते कुछ दिनों में सब्जियों के दाम इस कदर बढ़े है कि आम लोगों की थाली से मनपसंद सब्जियों के साथ-साथ जरूरत की सब्जियां भी गायब हो गई है। इन दिनों महंगाई का आलम यह है कि, मुफ्त में मिलने वाली धनिया मिर्च के लिए अब 150 रुपए तक के दाम चुकाने पड़ रहे है। वहीं अगर बात करें नींबू को तो इसकी कीमत 400 रुपए तक पहुंच चुकी है।

Vegetables Price Today

गर्मी में नींबू ने दिखाए अपने तेवर (Vegetables Price Today)

वहीं अब देशभर में गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है, ऐसे में जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है वैसे-वैसे सब्जी की उपज में गिरावट आने लगी है जिसके कारण सब्जियों की कीमतों (Vegetables Price Today) में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। मालूम हो कि बीते कई दिनों में सब्जी मंडियो में सब्जियों के रेट्स दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गए हैं। जैसे-जैसे गर्मी और उमस बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे सब्जियों के भाव भी चढ़ते जा रहे हैं। बता दें कि, गर्मियों के सीजन में नींबू की डिमांड बढ़ जाती है, जिसकी वजह से नींबू की कीमत में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इस समय बाजार में एक नींबू की कीमत 10 से 15 रुपये है।

सीजनी सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर (Vegetables Price Today)

नींबू – 350-400 रुपये प्रति किलो
धनिया – 180-200 रुपये प्रति किलो
मिर्च – 100-120 रुपये प्रति किलो
भिंडी – 100-120 रुपये प्रति किलो
परवल – 120-130 रुपये प्रति किलो
बंद गोभी – 60-90 रुपये प्रति किलो
लौकी – 70-80 रुपये प्रति किलो
अदरक – 90-100 रुपये प्रति किलो
गाजर – 40-50 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च – 90-100 रुपये प्रति किलो
प्याज – 40-50 रुपये प्रति किलो

Vegetables Price Today

हरियाणा में सब्जियों के दाम (Vegetable Price Today in Haryana)

अगर बात करें दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा की तो यहां रोजाना सब्जियों के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज यानी 29 अप्रैल 2022 को सब्जियों के दाम जारी कर दिए गए है। आइए एक नजर डालते है हरियाणा के सब्जी मंडी के दामों पर।

शिमला मिर्च = 70-75 रुपए प्रति किलोग्राम
मूली= 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
अदरक = 70-75 रुपए प्रति किलोग्राम
मशरूम= 110-115 रुपए प्रति किलोग्राम
हरी मिर्च = 80-85 रुपए प्रति किलोग्राम
भिण्डी = 80-85 रुपए प्रति किलोग्राम
पुदीना = 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
चुकंदर = 30-40 रुपए प्रति किलोग्राम
चपन कदु = 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
लोकी = 30 रुपए प्रति किलोग्राम
पेठा = 25 रुपए प्रति किलोग्राम
कद्दू = 30 रुपए प्रति किलोग्राम
तोरई = 90 रुपए प्रति किलोग्राम
बैंगन = 30-40 रुपए प्रति किलोग्राम
ककड़ी = 90 रुपए प्रति किलोग्राम

Vegetables

मटर = 40-45 रुपए प्रति किलोग्राम
गाजर = 30-35 रुपए प्रति किलोग्राम
आलू = 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
टमाटर = 30-35 रुपए प्रति किलोग्राम
गोभी = 30-35 रुपए प्रति किलोग्राम
प्याज = 25-30 रुपए प्रति किलोग्राम
खीरा = 30-35 रुपए प्रति किलोग्राम
पालक = 40-45 रुपए प्रति किलोग्राम
धनिया = 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
मेथी = 30-35 रुपए प्रति किलोग्राम
नींबू = 250-300 रुपए प्रति किलोग्राम

शिमला में सब्जियों के दाम (Vegetables Price Today in Shimla)

इसके अलावा अगर बात करें हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की तो यहां सब्जियों के दाम में थोड़ी बढ़त देखने को मिल रही है। आइए एक नजर डालते है शिमला प्रदेश के सब्जियों के दाम पर।

Vegetables Price Today

कटहल 40 रुपये प्रति किलोग्राम
पालक 20 रुपये प्रति किलोग्राम
प्याज 40 रुपये प्रति किलोग्राम
पहाड़ी आलू 25 रुपये प्रति किलोग्राम
आलू 20 रुपये प्रति किलोग्राम
मटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम
शिमला मिर्च 70 रुपये प्रति किलोग्राम
अदरक 80 रुपये प्रति किलोग्राम
भिंडी 100 रुपये प्रति किलोग्राम
गाजर 50 रुपये प्रति किलोग्राम
बंदगोभी 80 रुपये प्रति किलोग्राम
टमाटर 60 रुपये प्रति किलोग्राम
फूलगोभी 80 रुपये प्रति किलोग्राम
लौकी 20 रुपये प्रति किलोग्राम
मूली 20 रुपये प्रति किलोग्राम
खीरा 30 रुपये प्रति किलोग्राम
शलगम 20 रुपये प्रति किलोग्राम
जिमीकंद 35 रुपये प्रति किलोग्राम

दिल्ली में सब्जी की कीमत (Vegetable Price Today in Delhi)

अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सब्जियों की कीमत के बारें में, तो बता दें कि, अभी सब्जियों के दाम सातवे आसमान पर देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां सब्जियों की कीमत पहले के मुकाबले दोगुनी रेट पर बिक रही है।

नींबू = 350-400 रुपए प्रति किलोग्राम
धनिया = 180-200 रुपये प्रति किलो
मिर्च = 100-120 रुपये प्रति किलो
भिंडी = 100-120 रुपये प्रति किलो
गाजर = 50-55 रुपए प्रति किलोग्राम
करेला = 60-70 रुपए प्रति किलोग्राम
मटर = 30-40 रुपए प्रति किलोग्राम
टमाटर = 40-50 रुपए प्रति किलोग्राम
बींस = 80- 90 रुपए प्रति किलोग्राम
टिंडा = 80-100 रुपए प्रति किलोग्राम
परवल = 80-90 रुपए प्रति किलोग्राम
लौकी = 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम

Vegetables

बैंगन = 40-45 रुपए प्रति किलोग्राम
सेम = 45-50 रुपए प्रति किलोग्राम
शिमला मिर्च = 55-60 रुपए प्रति किलोग्राम
मूली = 10-12 रुपए प्रति किलोग्राम
चुकुंदर = 45-50 रुपए प्रति किलोग्राम
लंबा बैगन = 10-12 रुपए प्रति किलोग्राम
पत्ता गोभी = 25-30 रुपए प्रति किलोग्राम
खीरा = 40- 50 रुपए प्रति किलोग्राम
आलू = 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
फूल गोभी = 45- 50 रुपए प्रति किलोग्राम
अरवी = 50-55 रुपए प्रति किलोग्राम
जिमीकंद = 75-80 रुपए प्रति किलोग्राम

हरिद्वार में सब्जियों के दाम (Vegetables Price Today in Haridwar)

हालांकि इस बीच हरिद्वार से राहत की खबर सामने आ रही है यहां सब्जियों के दाम में बीते दिन के मुकाबले आज कमी देखने को मिल रही है।

शिमला मिर्च- पहले 100 अब 60 रुपए किलोग्राम
लौकी- पहले 40 अब 30 रुपए किलोग्राम
पत्ता गोभी- पहले 40 अब 30 रुपए किलोग्राम
गाजर- पहले 80 अब 40 रुपए किलोग्राम
आलू- पहले 30 अब 25 रुपए किलोग्राम
टमाटर- पहले 80 अब 60 रुपए किलोग्राम
प्याज- पहले 50 अब 40 रुपए किलोग्राम
गोभी- पहले 80 अब 60 रुपए किलोग्राम
मटर- पहले 140 अब 120 रुपए किलोग्राम
कद्दू- पहले 40 अब 30 रुपए किलोग्राम
बैगन- पहले 40 अब 30 रुपए किलोग्राम
करेला- पहले 45 अब 40 रुपए किलोग्राम

Mustard Oil Price Today: सरसों तेल की कीमत में हुई रिकॉर्डतोड़ गिरावट, जानें 1 लीटर का ताजा रेट

"