Imd ने दी चेतावनी 4 दिसंबर तक होगी झमाझम बारिश, इन शहरो में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

चेन्नई : मौसम विभाग के चेन्नई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से यह अलर्ट जारी कर बताया गया है कि अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र ‘डीप डिप्रेशन’ में परिवर्तित हो जायेगा. बताया जा रह है कि इसका असर इतना अधिक होगा कि यह एक भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा.

IMD ने इन क्षेत्रों के लिए जारी किया अलर्ट

Imd ने दी चेतावनी 4 दिसंबर तक होगी झमाझम बारिश, इन शहरो में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

वहीं इस चक्रवाती तूफान के असर से दक्षिण केरल में 3 दिसंबर को भारी बारिश होगी. वहीं इसके साथ ही एक और चार दिसंबर को भी दक्षिणी केरल में भारी बारिश होगी. चक्रवाती तूफान को ध्यान में रखते हुए India Meteorological Department द्वारा रेड व आरेंज अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि, यह अलर्ट तिरुअनंतपुरम्‌, कोलाम, पठानमिट्टा, अलाप्पुझा और इडुक्की के लिए जारी किया गया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग डीप डिप्रेशन के कारण से तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्ष्यद्वीप, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय व  दक्षिणी रायलसीमा के इलाकों में एक से 3 दिसंबर के बीच पूर्व से ही बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

वहीं आईएमडी ने इससे पहले कहा था कि दिसंबर माह के शुरुआती तीन दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी व कराईकल में मध्यम स्तर की आंधी और बिजली कड़कने के साथ ही साथ अलग-अलग जगहों पर काफी भारी बारिश हो सकती है.

उत्तर भारत में इस बार होगी कड़ाके की ठंड

Imd ने दी चेतावनी 4 दिसंबर तक होगी झमाझम बारिश, इन शहरो में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

वहीं उत्तर भारत की ठंड के लिए मौसम विभाग ने यह भविष्यवाणी की है कि इस बार अल नीनो का प्रभाव काफी कम रहने की वजह से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कत भी उठानी पड़ सकती है. वहीं दिसंबर महीने में दिन और रात का तापमान सामान्य से कम ही रहेगा.

इसके साथ ही शीत लहर चलेगी और लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड का भी सामना करना पड़ेगा, जोकि कफी मुश्किल होगा. वहीं मौसम विभाग ने अक्तूबर माह में ही इस बात की आशंका जाहिर कर दी थी कि पिछले वर्ष इस साल की तुलना में ज्यादा ही ठंड पड़ेगी.

"