घर से 500 दिन दूर रहकर अनंत अंबानी ने ऐसे घटाया था 108 किलो वजन

बतादे की दुनियाभर में करोड़ो लोग ऐसे है जो आपने मोटापे को लेकर बहुत चिंतित रहते है , और अपने मोटापे को कम करने की सोचते है लेकिन ऐसा वो कर नही पाते, वहीं देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनन्त अमबानी जो कि अपने मोटापे को लेकर परेसान थे उन्होंने औरो की तरह सोच के पीछे नही हटा बल्कि उन्होंने कड़ीं मेहनत से अपना वजन घटाया के दिखाया, बता दें कि अस्थमा की वजह से मोटापे की समस्या से जूझ रहे अनन्त अंबानी ने अपना 108 किलो वजन घटाया, खुद नीता अंबानी ने इंटरव्यू के दौरान अपने बेटे अनन्त अंबानी की कठीन मेहनत के बारे में बताया था, इंटरव्यू के दौरान नीता अंबानी ने कहा था की जब अनन्त 18 साल के थे , तो वह एक दिन आये और मुझसे कहा की माँ मुझे अपना वजन कम करना है, क्या आप मेरी मदत करेंगी तो मैंने कहा बिल्कुल करूँगी

घर से 500 दिन दूर रहकर अनंत अंबानी ने ऐसे घटाया था 108 किलो वजन

नीता अंबानी ने बताया कि उसके बाद अनन्त जागमर चले गए थे , जहाँ पर रिलायंस का रिफाइनरी प्लांट है , वहां अनन्त 500 दिनों तक रहे और रोजाना 23 किलोमीटर दौड़े, इस प्रकार उन्होंने नेचुरल तरीके से 108 किलो वजन घटाया था, वहीं’ नीता अंबानी ने आईपीएल के दौरान सामने आई तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किये जाने को लेकर भी अपनी बात रखी थी और कहा था कि उस समय आकाश अपनी ग्रेजुएशन कर रहे थे और मैं अमेरिका में थी

वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम फाइनल में थी, उस दौरान मैंने अनन्त से कहा था कि अगर टीम जीतती है, तो उसकी ट्रॉफी लेने चले जाना, नीता ने कहा कि जब आईपीएल के दौरान की तस्वीरें सामने आई तो लोगो ने मोटापे को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद मेरे और अनन्त के लिए बहुत दर्द भरा था, उस समय अनन्त के उम्र की बात करे तो उनकी उम्र 15 या 16 की थी

घर से 500 दिन दूर रहकर अनंत अंबानी ने ऐसे घटाया था 108 किलो वजन

बता दें कि जब अनन्त 18 साल के हुए तो उन्होंने अपनी माँ नीता अंबानी से कहा कि माँ मैं अपना वजन घटाना चाहता हु , इसके बाद नीता ने कहा कि यही नही बल्कि स्कूल के समय अनन्त के दोस्त भी उसके मोटापे को लेकर उसको चिढ़ाया करते थे, वहीं नीता आगे कहती हैं कि अनन्त को लोगो का ट्रोल करना मुझे बहुत पीड़ा देता था.

"