Weather Alert: दिल्‍ली, गुड़गांव में मौसम का प्रकोप जारी, सुबह-सुबह गिरे ओले, इन राज्यों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी के कई हिस्सों में बुधवार सुबह बारिश और ओलावृष्टि हुई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2 घंटों के दौरान दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, रेवाड़ी, भिवाड़ी, मानेसर, गुरुग्राम, पलवल और मुजफ्फरनगर के आसपास के क्षेत्रों में हल्की और मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है.

मौसम विभाग के मुताबिक हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, रेवाड़ी, भिवाड़ी, मानेसर, गुरुग्राम, पलवल और मुजफ्फरनगर के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी.

दिल्‍ली के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे

Weather Alert: दिल्‍ली, गुड़गांव में मौसम का प्रकोप जारी, सुबह-सुबह गिरे ओले, इन राज्यों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. बुधवार सुबह-सुबह ही दिल्‍ली के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे. इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया था. इसके अनुसार, दिल्‍ली के दक्षिणी, दक्षिण-पश्चिमी और उत्‍तर-पश्चिमी हिस्‍से में आंधी-तूफान के साथ हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की बात कही गई थी.

वहीं, बादल छाए रहने के कारण ठंड में कुछ कमी आई हैं, लेकिन तेज हवा के चलते सर्दी बरकरार है. मौसम साफ होने के बाद पारा के एक बार फिर से गिरने की संभावना है. ऐसे में ठंड बढ़ सकती है.

मौसम विभाग

Weather Alert: दिल्‍ली, गुड़गांव में मौसम का प्रकोप जारी, सुबह-सुबह गिरे ओले, इन राज्यों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में हरियाणा के रेवाड़ी, भिवाड़ी, मानेसर, गुरुग्राम और पलवल में भी गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार जताए हैं. वहीं, उत्‍तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके के मुजफ्फरनगर में भी हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है. बता दें कि उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में कुछ दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है.पश्चिमी विक्षोभ का असर हो रहा खत्‍म

पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म

Weather Alert: दिल्‍ली, गुड़गांव में मौसम का प्रकोप जारी, सुबह-सुबह गिरे ओले, इन राज्यों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो रहा है. इस वजह से अब दिल्ली को ठंड की ठिठुरन के बीच बारिश से राहत मिल सकती है. बृहस्पतिवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की भी संभावना जताई गई है. हालांकि, इसका असर दिल्ली में देखने को नहीं मिलेगा जिससे बारिश होने की संभावना नहीं है.

मौसम वैज्ञानिको ने बताया कि आगामी 10 जनवरी तक दिल्लीवासियों को अधिक सर्दी से राहत मिलेगी. इसके बाद न्यूनतम तापमान में कमी आना शुरू होगी, जिससे जनवरी की सर्दी का एहसास होगा.

"