आधार कार्ड आज हर जगह प्रयोग किया जाता है। छोटी सी छोटी जगह पर आज कल आधार कार्ड हर भारतीय का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। यदि आपको बैंक खाता खोलना हो या पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने जैसा आपको कोई भी सरकारी काम हो, या फिर जैसे निजी कार्य मोबाइल सिम लेना हो तो तब इसकी आवश्यकता जरूर पड़ती है। आधार हर जगह एक आवश्यक दस्तावेज बन गया है। इसी बीच ऐसा भी माना जा रहा है कि कोरोना की वैक्सिनेशन में भी आधार कार्ड की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। ऐसे में आपके पास आधार होना और उसकी सभी जानकारियां अपडेट होना बहुत आवश्यक है। फिलहाल आधार से जुड़े कुछ अपडेट मोबाइल के जरिए आनलाइन भी हो सकते हैं, लेकिन पते में बदलाव या मोबाइल नंबर जोड़ने जैसे अपडेट के लिए आपको आधार सेंटर जाना ही होता है। वही आधार की ऐसी महत्ता को देखते हुए UIDAI ने विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। समय समय पर UIDAI इससे सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर भी करती है। UIDAI ने ऐसे में आधार सेंटर पर लगने वाली लंबी कतारों से बचने का तरीका बताया है। UIDAI ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है। जानिए सभी जानकारियां –
घर बैठे बुक करे अपॉइंटमेंट
UIDAI ने ट्वीट कर कहा, आधार केंद्र में सेवाएं लेने के लिए आप घर बैठे अपना अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसके लिए लिंक httpsappointments.uidai.gov.inbookappointment.aspx पर क्लिक करें। इसके साथ ही UIDAI ने आधार सेंटर में अपॉइंटमेंट के लिए क्यूआर कोड भी जारी किए हैं। यूजर ये कोड स्कैन कर अपॉइंटमेंट ले सकता है।
यूजर अपॉइंटमेंट वाले दिन और निर्धारित समय पर आधार केंद्र पहुचकर जल्दी अपना काम करवा सकते है। आधार में UIDAI ने डेमोग्राफिक डिटेल्स घर बैठे अपडेट करने की सलाह दी है। यूजर UIDAI की वेबसाइट के जरिए आधार में अपना नाम, पता, जन्मतिथि और लिंग अपडेट करा सकते हैं। यही नहीं इसके लिए अब कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है।
ऐसे करे आधार में अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट
यहां पर New Aadhaar, Aaadhar Update और Manage Appointment के ऑप्शन आपको दिखाई देंगे। इनमें अपनी सुविधानुसार अपना ऑप्शन चुनें। अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और OTP डालना होगा, वेरिफाई होने के बाद आपको Appointment के लिए time Slot जमा करना होगा। फिर आपका अप्वाइंटमेंट बुक हो जाएगा।