‘Baba Ka Dhaba’ के मालिक ने ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ की पुलिस में शिकायत, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: बाबा का ढाबा एक बार फिर से सुर्खियों में है। दरअसल,  सोशल मीडिया पर वायरल हुए बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने उन्हें पहचान दिलाने वाले यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पैसों की हेराफेरी को लेकर की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। बता दें कि, गौरव वासन वही शख्स है, जिसने सबसे पहले बाबा का ढाबा पर जाकर वीडियो बनाया था, जोकि बाद में वारयल हो गया।

पैसे देने की अपील की थी

‘Baba Ka Dhaba’ के मालिक ने ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ की पुलिस में शिकायत, जानें पूरा मामला

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में लोकप्रिय भोजनालय ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से काफी लोकप्रिय हो गए थे। वहीं इस वीडियो में गौरव वासन ने कांता प्रसाद की परेशानियों को दिखाया था। इसके बाद ‘बाबा का ढाबा’ पर लोगों की भीड़ इक्कट्ठा होना शुरू हो गई थी।

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कांता प्रसाद ने बताया है कि गौरव वासन ने उनका वीडियो शूट करके ऑनलाइन पोस्ट किया व सोशल मीडिया पर जनता को उन्हें पैसे देने की अपील की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि गौरव वासन ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार व दोस्तों के बैंक विवरण और मोबाइल नंबर दानदाताओं के साथ साझा किए और उन्हें कोई भी जानकारी दिए बिना ही कई प्रकार के भुगतानों के माध्यम से दान की भारी राशि इक्कट्ठा की।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

‘Baba Ka Dhaba’ के मालिक ने ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ की पुलिस में शिकायत, जानें पूरा मामला

इसके अलावा प्रसाद ने यह आरोप भी लगाया है कि बार-बार मांगने पर भी गौरव वासन उन्हें पैसों के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दे रहा है। वहीं, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि मालवीय नगर पुलिस को इस संबंध में हमें शिकायत प्राप्त हुई है और हमनें मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामलें में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

इस तरह फेमस हुआ था बाबा का ढाबा

‘Baba Ka Dhaba’ के मालिक ने ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ की पुलिस में शिकायत, जानें पूरा मामला

वहीं इस बीच, वासन ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया है कि उन्होंने बेईमानी नहीं की है। आगे कहा है कि आपने आप को सही साबित करने के लिए वह जल्द ही एक वीडियो के रूप में बैंक का वेरिफाइड स्टेटमेंट अपलोड भी करेंगे। आपको बता दें, अक्टूबर माह में बाबा का ढाबा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

कोरोना काल के चलते आर्थिक तंगी से बुजुर्ग दंपत्ति काफी ज्यादा परेशान थे। जिसके बाद यूट्यबूर गौरव वासन ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर किया था, जोकि जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में कांता प्रसाद ने रोते हुए बताया था कि वह सुबह 4 बजे उठकर लोगों के लिए खाना बनाते है, लेकिन उनका खाना दिन भर में खप नहीं पाता हो और वह 100 रुपये भी कमा नहीं पाते हैं।

"