रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी और BARC के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता की कथित वॉट्सऐप चैट लीक होने के बाद News Broadcast Association (NBA) ने हैरानी जताई है। एनबीए ने कहा है कि Repubic TV की IBF मेंबरशिप को फौरन सस्पेंड किया जाना चाहिए। NBA की तरफ से जो बयान जारी किया गया उसमें कहा गया है कि हम यह चाहते हैं कि रिपब्लिक टीवी के पास किसी भी तरह की रेटिंग नहीं होनी चाहिए और चैनल को बार्क में भी शामिल नहीं किया जाना चाहिए।
पार्थो दासगुप्ता के बीच सैकड़ों चैट को देखकर हैरान
बयान में कहा गया है कि ‘रिपल्बिक टीवी के एडिटर अर्णब गोस्वामी और बार्क के पूर्व अधिकारी पार्थो दासगुप्ता के बीच सैकड़ों चैट को देखकर हैरान है। यह सभी चैट पढ़कर साफ होता है कि इन दोनों की मिलीभगत से रिपब्लिक टीवी की रेटिंग और Viwership को प्रभावित किया गया है। यह मैसेज सिर्फ इस गड़बड़झाले को ही नहीं दिखाते बल्कि इससे शक्ति के गलत इस्तेमाल का पता भी चलता है।’
NBA ने रिपब्लिक टीवी की IBF सदस्यता तुरंत खत्म मांग
आगे इसमें कहा गया है कि ‘NBA मांग करता है कि रिपब्लिक टीवी की IBF सदस्यता तुरंत खत्म कर दी जाए। एनबीए बोर्ड को यह भी लगता है कि इससे ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री की छवि को भी नुकसान पहुंचा है। इसलिए रिपब्लिक टीवी को BARC रेटिंग सिस्टम से फिलहाल बाहर कर दिया जाए।’
निराशाजनक है कि बार्क के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता
रजत शर्मा के नेतृत्व वाले एनबीए ने एक बयान में कहा कि यह देखना ‘‘निराशाजनक है कि बार्क के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता और एआरजी आउटलियर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अर्नब गोस्वामी के बीच व्हाट्सएप पर सैकड़ों संदेशों का आदान-प्रदान हुआ।’’