राजनीति ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के भी बादशाह हैं पीएम मोदी, इतने करोड़ रुपये है ब्रैंड वैल्यू

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के मामले में बादशाह बने हुए हैं। जी हाँ, प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर सबसे लोक​प्रिय नेता हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार अगस्त से अक्टूबर के दौरान ट्विटर, गूगल सर्च और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्वाधिक ट्रेंड प्रधानमंत्री मोदी से जुड़े रहे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछली तिमाही में ट्विटर, गूगल सर्च और यूट्यूब जैसे जगहों पर सर्वाधिक 2,171 ट्रेंड प्रधानमंत्री मोदी से जुड़े रहे। वहीं दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी जिन्होंने 2,137 ट्रेंड प्राप्त किया।

ये नेता भी हो रहे ट्रेंड

राजनीति ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के भी बादशाह हैं पीएम मोदी, इतने करोड़ रुपये है ब्रैंड वैल्यू

एक रिपोर्ट के अनुसार, इन सबके बाद लगातार ट्रेंड होने वाले अन्य नेताओं में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल है। एक रिसर्च में देश के शीर्ष 95 नेताओं और सोशल मीडिया की 500 प्रभावी हस्तियों के अगस्त से अक्टूबर के बीच ऑनलाइन सेंटिंमेंट का गहराई से अध्ययन किया।

इस स्टडी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कंसोलिडेटेड रूप से 70 का ब्रैंड स्कोर मिला है जिसमे उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेता से करीब दो गुना है। यही नहीं इस ब्रैंड स्कोर के आकलन में 5 पैरामीटर के आधार पर गणना की गयी-सेंटिमेंट, फॉलोवर, एंगेजमेंट, मेन्शन्स और ट्रेंड्स।

ये है ब्रैंड वैल्यू

राजनीति ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के भी बादशाह हैं पीएम मोदी, इतने करोड़ रुपये है ब्रैंड वैल्यू

एक स्टडी के अनुसार पीएम मोदी की ब्रैंड वैल्यू करीब 336 करोड़ रुपये है, फिर गृह मंत्री अमित शाह की ब्रैंड वैल्यू 335 करोड़ रुपये है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ब्रैंड वैल्यू 328 करोड़ रुपये है। यह ब्रैंड वैल्यू सोशल मीडिया के एंगेजमेंट और फॉलोअर्स के आधार पर तय की गयी है।

फिलहाल भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। लोग एक राजनेता के तौर पर पीएम मोदी को काफी पसंद कर रहे हैं और यही नहीं उनके बारे में जानना चाहते हैं। पीएम मोदी राजनीति के ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के भी किंग हैं।

"