Posted inक्रिकेट

बजट के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी में जबर्दस्त उछाल

सेंसेक्स और निफ्टी

उम्मीद लगाई जा रही थी कि बजट पेश होने साथ ही शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखने को मिलेगा। जैसे ही देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के पटल पर देश का बजट पेश किया, वैसे ही बीएमसी के अलावा बाकी सभी शेयर मार्केट में तेज़ उछाल देखने को मिला।

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में बजट 2021-22 पेश करने साथ ही बीएसई यानी बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बेचमार्क सेंसेक्स में सोमवार दोपहर होने के साथ ही लगभग 1000 अंको की जबर्दस्त बढ़त देखी देखने आई।

कितना उछाल आया सेंसेक्स और निफ्टी में

सेंसेक्स जिसमें 30 शेयर एक साथ साझा होते हैं, वो 929.54 अंकों या 2.01 फीसद की जर्बदस्त उछाल के साथ 47,215.31 अंको पर कारोबार कर रहा था। दूसरी तरफ निफ्टी भी 260.05 अंकों या 1.91 फीसद की थीक ठाक बढ़त के साथ 13,894.65 अंकों पर कारोबार कर रहा था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुनियादी ढांचे के निर्माण के ज़रिए विकास को बढ़ाने के लिए 2020-21 के दौरान पूंजीगत वय्य को 34.5 बढ़ाकर 5.55 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है। वहीं सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक में 20 हज़ार करोड़ रुपये खर्च करेगी।

लेकिन बैंकों के शेयर में गिरावट

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एमऐंडएम और एसबीआई में उछाल देखा गया वहीं डॉं रेड्डीज, टेक महिंद्रा टीसीएस और एचसीएल टेक में गिरावट देखने को मिली।

इसी ऐलान के बाद शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी में जर्बदस्त उछाल देखने को आया है।

Exit mobile version