Posted inक्रिकेट

पुलवामा में फिर हुआ आतंकी हमला, 4 दिन में दूसरी बार भारतीय जवानों को बनाया गया निशाना, 1 जख्मी

पुलवामा में फिर हुआ आतंकी हमला, 4 दिन में दूसरी बार भारतीय जवानों को बनाया गया निशाना, 1 जख्मी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के गश्ती टीम पर आईईडी से निशाना बना कर हमला किया गया। सुबह करीबन 7:30 बजे किये गए इस हमले में एक जवान घायल हो गया। वहीं आतंकीय बड़े हमले को अंजाम देने में थे, लेकिन वो सफल नही हो सके।

कुछ दिन पहले सोपोर में हुये हमले—

कुछ दिन पहले सोपोर में हमला हुआ, जिसमे फायरिंग में सीआरपीएफ के 1 जवान शहीद हो गया था, तीन जवान जख्मी हुये थे, वहीं एक आम नागरिक की मौत हो गयी थी। सुरक्षा बल ने मारे गए व्यक्ति के साथ एक छोटा बच्चा था, जिसको बचा लिया गया।

मई में आतंकियों के हमले नाकाम किया गया —-

28 मई को होने वाले एक बड़े हमले को नाकाम किया गया था, सुरक्षा बल को बांदीपोरा जिले में शादीपुर के पास एक कार में आईईडी मिली, और ड्रम में विस्फोटक सामग्री मिली। इसकी खबर लगते ही सुरक्षाकर्मी ने इलाके को खाली करा कर उस कार को बम डिस्पोजल स्क्यवाड की टीम ने उड़ा दिया। जिससे की आतंकियों के इस बड़े से साजिश को नाकाम कर दिया गया।

इसके पहले 14 फरवरी 2019 को आतंकियो द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया गया था, जिसमें 44 जवान शहीद हुये थे। जिसकी आतंकीय संगटन जैश ए मोहम्मद ने ली थी।

HindNow Trending : हीरो साइकिल ने चीन को दिया 900 करोड़ का झटका | बाजार से कम कीमत में सोना 
खरीदने का मौका | रविवार को ग्रहण के कारण जाने किस राशि पर पड़ा है कैसा प्रभाव | 17 साल के इस युवक 
ने घर बैठे की 5,00,000 डॉलर की कमाई | 22 साल के शख्स ने लुटे अमेजन के 37 हजार डॉलर |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version