किसी इन्सान को जानवरों से बहुत प्यार होता है और किसी को जानवरों से बहुत दिक्कत होती है , लेकिन फिर भी निर्दयता की जो किस्सा आज हम आपकों बताने जा रहे है उसको सुनने के बाद आपकी रूह तक कांप जाएगी.केरल का एक मामला है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसे देखकर कोई भी गुस्सा हो सकता है. इस वीडियो में एक कुत्ते के गले में मोटी रस्सी बांधकर कार से घसीटा जा रहा था. ये घटना एर्नाकुलम रोड की बताई जा रही है.
परेशानी बन गया था कुत्ता
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार के पीछे कुत्ते को बांधा गया है, लेकिन बेजुबान समझ नहीं पाता कि उसके साथ क्या हो रहा है. लेकिन फिर गाड़ी की स्पीड उसे अपने साथ घसीटते हुए ले जाती है. खबरों के अनुसार जिस व्यक्ति ने यह जघन्य अपराध किया उसका नाम यूसुफ है. कहा जा रहा है कि वो अपने कुत्ते से परेशान था, जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया.
कार से घसीटते हुए कुत्ते को देखकर चश्मदीद अखिल ने इस मामले में दखल दिया. इसके बाद भी यूसुफ अखिल पर भी गुस्सा होकर चिल्लाने लगा, लेकिन जब अखिल ने पूछा अगर यह कुत्ता मर गया तो? से जवाब मिला कि यह उसका निजी मामला है। यूसुफ उसपर चिल्ला भी भी पड़ा। यहां तक कि उसने ये भी कहा, ‘अगर ये मरता है तो तेरा क्या जाएगा? इसके बाद यूसुफ ने कुत्ते को सड़क पर छोड़ दिया.
युसुफ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस घटना की जानकारी पशु अधिकार संगठन DAYA को हुई, जिसके बाद संगठन ने यूसुफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 428 (जीव जंतुओं की हत्या/विकलांग बनाना) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) के तहत गिरफ्तार किया है.
आस पास के लोगों ने बताया कि कुत्ते को काफी जख्म भी आए है. उसकी जगह जगह पर से खाल हट गई है, जिससे हड्डियां दिखाई दे रही है.