Viral Video : पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशवासियों में पाकिस्तान को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। सड़कों पर पाकिस्तानी झंडे चिपका दिए गए हैं और लोग उन्हें पैरों से कुचल रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक मामला लगातार चर्चा में है। यहाँ पाकिस्तानी झंडे को पैरों से कुचले जाते देख 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने उसे हटाने की कोशिश की। जिसका वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा को स्कूल से निकाल दिया गया है।
पाकिस्तानी झंडा हटाती दिखी 11वीं की छात्रा
सहारनपुर से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है। यूपी के सहारनपुर क्षेत्र के गंगोह इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया। यहाँ की एक छात्रा अपन स्कूटी से घर जा रही थी। तभी उसने सड़क के बीचों-बीच पाकिस्तानी झंडा लगा देखा। लोग और वाहन उसके ऊपर से गुजर रहे थे। छात्रा ने स्कूटी रोककर झंडा सड़क से हटाने की कोशिश की, लेकिन झंडा पूरी तरह से नहीं हटा। उस समय किसी ने छात्रा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। हालांकि, वह झंडा हटाए बिना ही वहां से चली गई।
वीडियो वायरल होने के बाद विद्यालय से किया निष्काषित
🚨KAUM ABOVE NATION#Saharanpur , UP : Hindus in the city pasted Pakistani flag on the road in protest against #PahalgamTerroristAttack.
A class 11 Muslim girl student on her way from school saw it and tried to remove it , but the flag was sticked so well that she couldn’t… pic.twitter.com/xup4zo0pWF
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) May 1, 2025
वीडियो सामने आने पर क्रांति सेना शिवसेना ने बैठक कर इसे राष्ट्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया। जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिरोही ने डीएम से छात्रा और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बैठक के बाद कार्यकर्ता संबंधित स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से छात्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रा को निष्कासित कर दिया है। वीडियो वायरल (Viral Video)(Viral Video) होते ही हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया।
मुस्लिम समुदाय से बताई जा रही है छात्रा
उन्होंने इस घटना को देश के खिलाफ बताते हुए इसे देशद्रोह का मामला बताया। छात्रा मुस्लिम परिवार से है और बहादुर नगर की रहने वाली बताई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि झंडा हटाने वाली छात्रा एक खास समुदाय से ताल्लुक रखती है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस पूरे मामले (Viral Video) में ना तो पुलिस की तरफ से कोई बयान आया है और न ही किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें : CSK में बड़ा फेरबदल, धोनी, दीपक हुड्डा और विजय शंकर समेत 7 बड़े खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज