UP Police : पिछले साल यूपी पुलिस (UP Police) भर्ती परीक्षा हुई थी। जिसका रिजल्ट आ चुका है। इसमें कई छात्रों का सपना पूरा होते नजर आ रहा है। लिखित परीक्षा में पास होने के बाद अब फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट में कईं छात्र हिस्सा ले रहे है। ऐसे में मुरादाबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि एक साथ 12 लड़कियों का चयन इस परीक्षा में हो चुका है।
UP Police भर्ती परीक्षा में चयनित हुई 12 सहेलियां
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक खबर आई है। जिसमें 12 सहेलियों ने कांस्टेबल बनने की दौड़ में हिस्सा लिया है। पुलिस (UP Police) कांस्टेबल की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सहेलियों ने अपने सपने को पूरा करने के लिए एक साथ अभ्यास किया है।
मीडिया से बातचीत में कोच शुभम पाल और जयललिता चौहान ने बताया कि ये सभी 12 लड़कियां मुरादाबाद की हैं। इन्होंने अलग-अलग स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई की है। लेकिन यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की एक साथ तैयारी करने के बाद ये गहरी दोस्त बन गईं।
मुसीबतों का सामना कर पूरा किया सपना
खास बात यह है कि इन सभी ने कांस्टेबल (UP Police) भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा पास कर ली है। मुरादाबाद में इन सहेलियों ने कड़ी मुश्किलों का सामना किया है। किसी को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है तो किसी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है।
सभी सहेलियां अलग-अलग स्तर की हैं लेकिन अभ्यास के दौरान इनके बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। सभी ने सफलता की खुशी में एक-दूसरे को बधाई दी है। इन सभी सहेलियों ने जमकर अभ्यास किया है।
फिजिकल टेस्ट पास कर वर्दी पहनने को आतुर छात्राएं
मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद सभी सहेलियां वर्दी (UP Police) पहनकर समाज की सेवा करेंगी और अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करेंगी और अपने गांव का भी नाम रोशन करेंगी। कोच शुभम पाल ने बताया कि सभी सहेलियों ने लिखित परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए हैं। सभी ने करीब 210 से 230 अंक हासिल किए हैं।
यह दौड़ 11 फरवरी तक चली। सभी 12 सहेलियों ने यूपी पुलिस (UP Police) भर्ती में महिलाओं की 2400 मीटर दौड़ भी जीती। अब दस्तावेजों का सत्यापन और मेडिकल बाकी है। दोनों कोच सभी लड़कियों का चयन लगभग तय मान रहे हैं।