Posted inन्यूज़

पहले पति से 20 लाख, दूसरे से 4 करोड़, 6 करोड़ का फ्लैट और 2 BMW, इस महिला ने ‘शादी’ को बना दिया बिजनेस

20-Lakhs-From-First-Husband-4-Crores-From-Second-Flat-Worth-6-Crores-And-2-Bmws-This-Woman-Has-Turned-Marriage-Into-A-Business
20 lakhs from first husband, 4 crores from second husband, flat worth 6 crores and 2 BMWs

Woman: सुप्रीम कोर्ट ने तलाक के एक मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. इस मामले में पत्नी ने बीएमडब्ल्यू कार और 12 करोड़ रुपये के गुजारा भत्ते की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद वैवाहिक विवाद सुलझ गया है. न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन ने कहा कि दोनों पक्षों को एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दायर करने से रोक दिया गया है.

इसके साथ ही तलाक को मंजूरी दे दी गई है. इसके तहत मुंबई स्थित फ्लैट महिला (Woman) को दे दिया गया है.

इतना महंगा गुजारा भत्ता

Alimony So Expensive

जस्टिस चंद्रन ने कहा कि मुंबई वाला फ्लैट गिफ्ट डीड के ज़रिए दिया जाएगा. हल्के से मुस्कुराते हुए, मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि फ्लैट के साथ मिलने वाली दो पार्किंग के अलावा उन्हें दो बीएमडब्ल्यू कारें भी दी जाएँ. महिला (Woman) ने एक बीएमडब्ल्यू और 12 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता माँगा था. इस पर सीजेआई ने सुनवाई के दौरान आपत्ति जताते हुए कहा था कि आपको सिर्फ फ्लैट मिलेगा वरना वह भी नहीं मिलेगा.

Also Read…17 साल की लड़की ने ड्रग्स की लत में बर्बाद की 19 पुरूषों की जिंदगी, से/क्स के बदले गिफ्ट में दिया एचआईवी

क्या है पूरा मामला?

मुंबई में एक तलाक के मामले में, एक महिला (Woman) ने अपने पति से अलग होकर अदालत से गुजारा भत्ता के तौर पर 12 करोड़ रुपये की मांग की. इसके साथ ही, महिला ने दलील दी कि उसका पति बहुत अमीर है, इसलिए उसे एक अपार्टमेंट और एक बीएमडब्ल्यू कार दी जाए. जब महिला ने अदालत में ये मांगें रखीं तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.

महिला अपना केस खुद लड़ रही

इस सुनवाई से पहले कोर्ट ने कहा था कि या तो वह बिना किसी कानूनी पचड़े के फ्लैट स्वीकार कर लें या फिर 4 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि पर समझौता कर लें. खास बात यह है कि महिला (Woman) अपना केस खुद लड़ रही हैं.

अदालत ने कहा था कि जब आप उच्च शिक्षित हैं और अपनी इच्छा से काम नहीं करने का फैसला करते हैं, तो या तो आप वह चार करोड़ रुपये लें और पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु में कोई अच्छी नौकरी ढूंढ लें. आईटी सेंटर्स में इसकी मांग है. आज सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है.

Also Read….17 साल की लड़की ने ड्रग्स की लत में बर्बाद की 19 पुरूषों की जिंदगी, से/क्स के बदले गिफ्ट में दिया एचआईवी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version