Posted inन्यूज़

उत्तर प्रदेश में 22 वर्षीय लड़का हुआ प्रग्नेंट, अल्ट्रासॉउन्ड रिपोर्ट से हुई गर्भ ठहरने की पुष्टि

22 Year Old Boy Became Pregnant
22 year old boy became pregnant

Pregnant: यूपी के अलीगढ़ में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां पेट दर्द का इलाज कराने एक निजी अस्पताल पहुंचे युवक को अल्ट्रासाउंड के बाद बताया गया कि वह गर्भवती (Pregnant) है. रिपोर्ट सामने आने के बाद युवक सदमे में है और बदनामी के डर से बुरी तरह रो रहा है. युवक ने इसे लापरवाही बताते हुए रिपोर्ट को चुनौती दी है और जिले के डीएम और सीएमओ से लिखित शिकायत की है.

जानें क्या है पूरा मामला ?

 

मामला अलीगढ़ जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र स्थित सनराइज अस्पताल का है. दर्शन नाम का युवक अलीगढ़ के कासिमपुर पावर हाउस की एक सीमेंट फैक्ट्री में ट्रक ड्राइवर के पद पर कार्यरत है. दर्शन मूल रूप से एटा जिले के रहने वाले हैं. दर्शन को पिछले कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद एक दोस्त की सलाह पर वह गुरुवार को इलाज के लिए सनराइज अस्पताल गए.

दर्शन ने बताया कि अस्पताल में उनकी दो जाँचें हुईं, जिनमें से एक अल्ट्रासाउंड भी था। जाँच के बाद उन्हें रिपोर्ट दी गई और किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज कराने को कहा गया.

Also Read…IPL 2026 से पहले LSG को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

दोस्त को दिखाई रिपोर्ट

Ultrasound Report Confirms Pregnancy

अनपढ़ होने के कारण दर्शन फैक्ट्री पहुँचा और अपने सहकर्मी कौशल किशोर को यह रिपोर्ट दिखाई. रिपोर्ट देखकर सुपरवाइजर भी चौंक गया और संतोष को बताया कि वह गर्भवती है. संतोष अपनी गर्भावस्था (Pregnant) की खबर सुनकर सदमे में है. एक अन्य डॉक्टर ने भी इसकी पुष्टि की है. पीड़ित बदनामी के डर से तनाव में है क्योंकि यह खबर पूरी फैक्ट्री और परिचितों में फैल गई है.

संतोष को गर्भवती भी घोषित किया

अलीगढ़ के संयुक्त निदेशक डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि गुरुवार को सनराइज अस्पताल के डॉ. आलोक गुप्ता के हस्ताक्षर से अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट जारी की गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि 22 वर्षीय संतोष की जांच का निष्कर्ष गलत है. डॉक्टर ने बताया कि रिपोर्ट में फैलोपियन ट्यूब में गर्भधारण (Pregnant) की बात कही गई है. इसी रिपोर्ट में किडनी की नली में सूजन का भी ज़िक्र है. रिपोर्ट से साफ़ है कि अल्ट्रासाउंड सिर्फ़ किडनी का ही किया गया था. लेकिन उसी जांच में संतोष को गर्भवती भी घोषित किया गया।

Also Read…आलू टिक्की में मिलाता था गांजा! लखनऊ में चाट वाले के जरिये पुलिस ने किया नशे के कारोबार का किया भंडाफोड़

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version