Posted inन्यूज़

24 साल के युवक ने खा लिया इतना खाना कि फट गया पेट, अस्पताल में हाल देखकर डॉक्टर्स के भी उड़े होश

24-Year-Old-Boy-Death-By-Overeating

Death By Overeating : सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करते है। ऐसे में लोग अजीबो-गरीब हरकत करते है। ऐसा ही एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर ने किया है जो उसकी मौत की वजह बन गया।

उसने व्यूज के लिए इतना खाना खाया कि वह अपनी जान (Death By Overeating) को जोखिम में ले गया।

तुर्की के फेमस यूट्यूबर 24 वर्षीय कुल्टूर की हुई मौत

हम बात कर रहे है तुर्की के एक लड़के की। वह अक्सर खाना खाते हुए अपने वीडियो पोस्ट करता था। जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर स्टार बन गया। लेकिन बहुत ज़्यादा खाना खाने की वजह से उसका वज़न बहुत बढ़ गया, जिसकी वजह से कम उम्र में ही उसकी मौत (Death By Overeating) हो गई।

हम बात कर रहे है वीडियो पोस्ट करने वाले तुर्की टिकटॉकर की जिसकी 24 साल की उम्र में मौत हो गई है। 24 साल के इफेकन कुल्टूर TikTok पर अपनी “मुकबांग” स्ट्रीम के लिए लोकप्रिय हुए थे। मोटापे से जुड़ी जटिलताओं की वजह से उनकी मौत हो गई।

तीन महीने तक अस्पताल में लड़ी जंग

तुर्की के एक स्थानीय समाचार की रिपोर्ट के मुताबिक ज़रूरत से ज़्यादा खाना खाने वाले कुल्टूर की 7 मार्च को तीन महीने तक अस्पताल में रहने के बाद मौत हो गई थी। कुल्टूर लंबे समय से मोटापे से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।

इसके बावजूद वह खाने के वीडियो बनाते थे। बाद में उनकी हालत बिगड़ गई। पिछले तीन महीने से वह अस्पताल में भर्ती थे। कुल्टूर ने आखिरी बार आठ महीने पहले यूट्यूब पर पोस्ट किया था।

ज्यादा खाने से हुई बीमारियां

15 अक्टूबर 2024 को उन्होंने अपने टिक टॉक फीड पर अपना आखिरी मुकबांग वीडियो अपलोड किया था। वह अपने टिक टॉक वीडियो में बहुत ज़्यादा खाना खाने (Death By Overeating) के लिए मशहूर थे। इस वजह से उन्हें मोटापे से जुड़ी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होने लगीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, बिगड़ती सेहत की वजह से वह खुद चलने में भी असमर्थ हो गए थे। उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि पिछले साल अपनी मां की मौत के बाद वह उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए कब्रिस्तान भी नहीं जा पाए थे।

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फिक्स, श्रेयस-ऋतुराज की वापसी, हार्दिक बने कप्तान

Exit mobile version