Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा में एक भीषण विस्फोट हुआ है. बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी) की रैली को निशाना बनाकर किए गए इस विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. यह एक आत्मघाती हमला था जो हज़ारों की भीड़ के सामने किया गया.
पुलिस अधिकारी हमजा शफात ने बताया कि रैली में मौजूद पूर्व प्रांतीय मुख्यमंत्री सरदार अताउल्लाह मेंगल के बेटे सरदार अख्तर मेंगल सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि 30 अन्य घायल हुए हैं.
कई लोगों की गई जान
मंगलवार रात क्वेटा के शाहवानी स्टेडियम में बलूचिस्तान नेशनल पार्टी-मेंगल (बीएनपी-एम) की रैली में एक भीषण विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में कम से कम पाकिस्तान (Pakistan) में 14 लोग मारे गए और 30 से ज़्यादा घायल हो गए. घायलों में पूर्व विधायक अहमद नवाज़ और नेता मूसा बलूच शामिल हैं. हमला अख्तर मेंगल पर लक्षित था, लेकिन वह बाल-बाल बच गए.
Also Read…‘Pati Patni Aur Panga’ में मस्ती करती दिखीं हीना खान, जानें एक्ट्रेस की हेल्थ अपडेट और पूरी सच्चाई
क्यों हुआ धमाका?
बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि की है. पुलिस की शुरुआती जाँच के अनुसार, हमला बीएनपी नेता अख्तर मेंगल और उनके काफिले को निशाना बनाकर किया गया था. हालाँकि, अख्तर मेंगल इस हमले में सुरक्षित बच गए.
अख्तर मेंगल बाल-बाल बचे
अख्तर मेंगल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इस हमले की पुष्टि की और कहा कि वह बाल-बाल बच गए. लेकिन अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौत से उन्हें गहरा दुख हुआ है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आपकी दुआओं और संदेशों के लिए शुक्रिया.”अल्लाह का शुक्र है, मैं सुरक्षित हूँ, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की मौत से बहुत दुखी हूँ. लगभग 15 लोग शहीद हो गए हैं और कई घायल हैं.
उन्होंने मेरा साथ दिया और हमारे लिए अपनी जान दे दी. उनकी कुर्बानी कभी भुलाई नहीं जाएगी. अल्लाह उन्हें जन्नत अता करे और उनके परिवारों को सब्र अता करे. यह मुझ पर एक कर्ज़ है और मैं इसे ज़िम्मेदारी और लगन से निभाऊँगा.
CM ने जांच के आदेश दिए
بریکنگ نیوز
بی این پی جلسہ پر بم دھماکہ
ساجد ترین ایڈووکیٹ بم دھماکے کے مقام پر موجود ہیں۔درجنوں شہید pic.twitter.com/BC8MIWYsZf
— Sajid Tareen Advocate (@SajidTareen4) September 2, 2025
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की है और जांच के आदेश दिए हैं. एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, यह विस्फोट शाहवानी स्टेडियम के पास सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के समापन के तुरंत बाद हुआ.
बीएनपी नेता अख्तर मेंगल को निशाना बनाकर आत्मघाती हमलावर ने अचानक बटन दबाया और हजारों की भीड़ में विस्फोट हो गया. पाकिस्तान (Pakistan) में विस्फोट के तुरंत बाद, सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आपातकालीन सेवाओं ने घायलों को पास के अस्पतालों में पहुँचाया। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।