30 Muslims Converted In Hindu Religion : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक हैरातअंगेज मामला सामना आया है. जिसमें बताया जा रहा है कि 30 मुस्लिम लोगों ने हिन्दू धर्म को अपना लिया है. एक सामाजिक संगठन ने बताया कि इन्होंने बिना दबाव के और अपने मर्जी से ही हिन्दू धर्म को अपनाया है. इसके साथ ही इन्होने पूरे विधि-विधान के साथ और कानूनी तरीके से हिन्दू धर्म अपनाने का मैन बनाया था.
इसके साथ ही धर्मांतरण (30 Muslims Converted In Hindu Religion) के बाद 58 वर्षीय जमीन बी जमना बाई, 34 वर्षीय नीलोफर शेख निकिता, 34 वर्षीय अक्षा शेख आकांक्षा और रज्जाक अब रोहित के नाम से जाने जाएंगे. धर्म परिवर्तन के लिए एक शासकीय प्रक्रिया होती है, हालांकि उसका लिखित दस्तावेज हिंदू नेता द्वारा नहीं बताया गया है.
इंदौर में 30 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
विश्व हिंदू परिषद के प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा ने कहा है कि जो धर्म परिवर्तन करता है. वे पचास रुपए के स्टाम्प पर आवेदन देते हैं. यह प्रक्रिया भी इस दौरान की जा रही है. शुक्रवार को खजराना मंदिर में कुछ महिलाओं व पुरुषों से सामूहिक पूजा कराई गई. इस दौरान राधे-राधे बाबा, विहिप नेता संतोष (30 Muslims Converted In Hindu Religion) शर्मा व अन्य मौजूद थे. पूजा के बाद बताया गया कि 30 लोग मुस्लिम थे, जो अब हिंदू बन गए. वे सभी इंदौर के अलावा देवास, सांवेर और अन्य क्षेत्रों में हैं. विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत के प्रमुख संतोष शर्मा ने कहा कि धर्मांतरण कर रहे सभी लोगों की घर वापसी हो रही है. मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाता है.
गणेश मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से कराई गई पूजा
यहां बता दें कि रोहित (30 Muslims Converted In Hindu Religion) पहले हिंदू ही था. वह कुछ समय पहले ही मुस्लिम धर्म का अनुयायी बना था. अब उसका घर वापसी का समय आया है. आज हिंदू धर्म के अनुयायी इंदौर के साथ-साथ आसपास के कई शहरों में शाम को घूमते हैं. इंदौर के सबसे बड़े एक दर्जन लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है. इनमें पुरुषों (30 Muslims Converted In Hindu Religion) के साथ महिलाएं भी शामिल हैं. शुक्रवार को खजराना मंदिर में हुए आयोजन की जानकारी प्रशासन को नहीं थी, हालांकि पूजा के दौरान कुछ पुलिस वाले जरूर नजर आ रहे थे. इस मामले में कहना है कि धर्म परिवर्तन की सूचना कोई प्रशासन को नहीं है.
30 मुस्लिम लोगों में 14 महिलाएं और 16 पुरुष हुए शामिल
स्थानीय सामाजिक संगठन ”साझा संस्कृति मंच” के अध्यक्ष सैम पावरी ने संवाददाताओं से कहा कि मुस्लिम समुदाय के करीब 30 लोगों ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म (30 Muslims Converted In Hindu Religion) में ‘घर वापसी’ की मांग की है. इसमें 14 महिलाएं शामिल हैं. इससे पहले 27 अप्रैल को भी खजराना गणेश मंदिर में 9 लोगों की घर वापसी हुई थी. इनके घर वापसी पर गोमूत्र और गंगाजल ग्रहण कर शुद्धिकरण करवाई गई थी.
यह भी पढ़ें : लाल कृष्ण आडवाणी की अचानक बिगड़ी ज्यादा तबियत, दिल्ली के AIIMS ने दिया हेल्थ अपडेट