Posted inन्यूज़

महाराष्ट्र में एक रात में 300 लोग हुए गंजे, वजह जानकर पैरों तले निकल जाएगी जमीन

300-People-Bald-In-Night-Maharashtra-News

Maharashtra News : बाल झड़ना हर किसी के लिए परेशानी वाली बात होती है और किसी में भी ये रोग हो सकता है। बाल झड़ते देखना हर किसी के लिए दुःख देने वाली बात होती है। लेकिन क्या हो जब आप एक ही रात में गंजे हो जाए और इतना ही नहीं सिर्फ आप ही नहीं बल्कि आपके परिवार के लोग और आपके गांव के लोग भी एक ही रात में गंजे हो जाए।

ये बात सच नहीं लगती है, लेकिन ऐसा हुआ है। ये केस महाराष्ट्र (Maharashtra News) में हुआ है जहां सभी काफी चिंतित हो चुके है।

महाराष्ट्र की बुलढाणा में 300 लोग हुए गंजे

महाराष्ट्र (Maharashtra News) के बुलढाणा के 18 गांवों में करीब 300 लोग अचानक गंजेपन की समस्या से जूझ रहे हैं। इसमें कॉलेज के छात्रों से लेकर स्कूली बच्चे, वयस्क और बूढ़े सभी उम्र के लोग शामिल हैं। अब इस गंजेपन की बीमारी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में रहने वाले लोगों में अचानक बाल झड़ने की समस्या कई हफ्तों से रहस्य बनी हुई है। जिसके चलते विशेषज्ञ और स्वास्थ्य अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।

डॉक्टर्स ने बताई लोगों के गंजे होने की वजह

महाराष्ट्र (Maharashtra News) के पद्मश्री डॉ. हिम्मतराव बावस्कर द्वारा किए गए एक शोध से पता चलता है कि इसके पीछे का कारण वे जो गेहूं खा रहे हैं, उसमें मौजूद जहरीला पदार्थ है। जिसका इस बीमारी से संबंध है। डॉ. बावस्कर ने एक महीने तक चले शोध में पाया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत वितरित किए जाने वाले गेहूं में सेलेनियम की मात्रा बहुत अधिक थी।
जबकि इसमें जिंक की मात्रा बहुत कम थी। डॉ. बावस्कर ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र के गेहूं के हमारे विश्लेषण से पता चला है कि इसमें स्थानीय रूप से उगाई जाने वाली किस्म की तुलना में 600 गुना अधिक सेलेनियम था।

प्रभावित लोगों का उपचार किया शुरू

माना जाता है कि सेलेनियम का अधिक सेवन करने से एलोपेसिया तेजी से बढ़ता है। इन गांवों में लक्षण दिखने के तीन से चार दिन के भीतर ही पूरा गंजापन हो जाता है। महाराष्ट्र (Maharashtra News) के शेहगांव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपाली बहेकर ने पत्रकारों को बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को शेहगांव तालुका के कलवाड़, बोंडगांव और हिंगना गांवों में क्षेत्र का सर्वेक्षण किया। प्रभावित लोगों का उपचार शुरू कर दिया गया है।
इन तीनों गांवों में पचास से अधिक लोग महज एक सप्ताह में गंजे हो गए हैं। कई लोगों के सिर से बालों के गुच्छे झड़ रहे हैं।

3 गाँवों में कुल 36 मामले और मिले है

वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra News) के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि तीन गांवों में कुल 36 ऐसे मामले मिले हैं। उन्होंने कहा कि हमने संबंधित ग्राम पंचायतों से पानी के नमूने शेगांव स्थित प्रयोगशाला में भेजने को कहा है।
उन्होंने कहा कि मरीजों का इलाज किया गया है और इस संबंध में बुलढाणा के जिला स्वास्थ्य कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई है। गौरतलब है कि बुलढाणा का प्रतिनिधित्व प्रतापराव गणपतराव जाधव करते हैं। जो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री हैं। उन्होंने भी इस मामले कि जांच के बारे में कहा है।

यह भी पढ़ें : मेंटल डिसऑर्डर का शिकार हैं 32 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस, गंभीर बीमारी के बावजूद करोड़ों में हैं नेटवर्थ

Exit mobile version