Pm Modi

PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कईं जवान तैनात रहते हैं। जो 24 घंटे उनकी सुरक्षा के लिए सजग रहते हैं। लेकिन आज उनकी सुरक्षा को लेकर कुछ ऐसा होने वाला है, जो इतिहास में कभी नहीं हुआ है। दरअसल, महिला दिवस के मौके पर आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) कि सुरक्षा देश की महिलाओं के हाथों में होगी।

PM Modi की सुरक्षा आज संभालेंगी महिलाएं

बता दें कि इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज गुजरात के नवसारी में लखपति दीदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान नारी शक्ति को लेकर एक गौरवपूर्ण क्षण देखने को मिलेगा। आज यानी शनिवार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के नवसारी जिले में एक विशाल कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे। ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था की कमान सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों के हाथ में रहने वाली है।

पीएम मोदी ने खुद किया था इस बात का ऐलान

पीएम मोदी (PM Modi) ने देश की महिलाओं को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हम महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को सलाम करते हैं। हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है। आज वादे के मुताबिक मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज को महिलाएं संभालेंगी जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।

गुजरात महिला पुलिस करेंगी मोदी की सुरक्षा

खास बात यह है कि यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री (PM Modi) की सुरक्षा में सिर्फ महिला पुलिसकर्मी ही तैनात होंगी। गुजरात पुलिस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक अनूठी पहल कर रही है। भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा महिला पुलिस कर्मियों द्वारा संभाली जाएगी। इसमें नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर पीएम के आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा शामिल है।

3000 से ज्यादा महिला सुरक्षाकर्मी रहेंगी मौजूद

महिला पुलिस कर्मियों में आईपीएस अधिकारी और कांस्टेबल शामिल होंगे। संघवी ने कहा कि 2,100 से अधिक कांस्टेबल, 187 उपनिरीक्षक, 61 पुलिस निरीक्षक, 16 पुलिस उपाधीक्षक, पांच पुलिस अधीक्षक, एक पुलिस महानिरीक्षक और अतिरिक्त डीजीपी रैंक के एक अधिकारी सहित सभी महिला पुलिस कर्मी इस कार्यक्रम के दिन सुरक्षा संभालेंगी। महिला दिवस कार्यक्रमों के तहत गुजरात के नवसारी में आयोजित लखपति दीदी’ कार्यक्रम का हिस्सा बनने से पहले पीएम मोदी (PM Modi) दादरा-नगर हवेली, दमन और दीव का भी दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत के बल्लेबाज और गेंदबाजी कोच का नाम आया सामने, गंभीर के 2 दोस्तों को जिम्मेदारी