Posted inन्यूज़

UP का ये गांव नौजवानों के लिए बना मिसाल, बिना कोचिंग के 36 युवा पुलिस में हुए भर्ती

36-Of-A-Village-Were-Recruited-In-Up-Police

UP Police : यूपी पुलिस (UP Police) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ था। इस परीक्षा में हजारों की संख्या में अभ्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं यूपी के एक गांव के बच्चों ने इसमें कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में मेरठ जिले के सरूरपुर खुर्द गांव ने इतिहास रच दिया है। गांव के 36 युवक-युवतियों ने पुलिस (UP Police) भर्ती की कठिन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार कर अपना स्थान सुरक्षित किया है।

UP Police में गांव के 36 युवा हुए भर्ती

उत्तर प्रदेश के एक ही गांव से इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का चयन होना एक अनूठी उपलब्धि मानी जा रही है। इस सफलता से न सिर्फ अभ्यर्थियों और उनके परिजनों में खुशी है। बल्कि पूरे गांव में जश्न का माहौल है। जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है, आसपास के इलाकों से लोग सरूरपुर गांव में आकर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

लोग यह सुनकर भी हैरान हैं कि सरूरपुर गांव के 36 युवकों ने भर्ती (UP Police) परीक्षा पास की है। सफल अभ्यर्थियों के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं, इसके अलावा उन्हें फोन पर भी बधाई संदेश मिल रहे हैं।

230 चयनित में से 36 अभ्यार्थी सरुरपुर कलां के

यूपी पुलिस (UP Police) के अंतिम परिणाम में करीब 170 युवक और करीब 60 बेटियों का चयन हुआ है। सरूरपुर कलां गांव से 36 युवाओं के चयन पर ग्रामीण सुभाष नैन बताते हैं कि वर्ष 2010 में उनके गांव की नौ बेटियों समेत 60 युवाओं का यूपी पुलिस में चयन हुआ था। 13 युवाओं के चयन से घिटौरा गांव में भी जश्न का माहौल है।

अखिल भारतीय जाट महासभा यूपी के महासचिव विनोद खेड़ा ने बताया कि खेड़ा हटाना में 18 युवाओं का चयन हुआ। ढिकौली के आठ युवक और दो बेटियों का चयन हुआ है।

कईं अभ्यार्थियों ने कठिन परिस्थिति में भी पाई जीत

आर्थिक चुनौतियों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद दोनों भाईयों ने कड़ी मेहनत की और उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार का नाम रोशन किया। उनकी उपलब्धि से ना सिर्फ उनके पिता बल्कि पूरे गांव में गर्व का माहौल है।

यह कहानी संघर्ष और दृढ़ संकल्प की मिसाल बन गई है। जो आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देगी। यहां के शोभित और शिवम का भी यूपी पुलिस में चयन हुआ है।

पूरे जिले भर से चयनित अभ्यार्थियों को मिल रही बधाई

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) भर्ती का अंतिम परिणाम 13 मार्च को घोषित हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार सरूरपुर की आबादी आठ हजार से अधिक है और एक साथ इतने अभ्यर्थियों का चयन होना पूरे गांव और जिले के लिए गौरव की बात है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस (UP Police) की कार्यशैली की जानकारी दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : ये 3 Bollywood Actress हो चुकी हैं बेशर्म, पब्लिक में करती हैं ऐसी हरकतें, देखकर बच्चे-बच्चे को आ जाए शर्म

Exit mobile version