Car Accident : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में गुरुवार को सोमती नदी के पुल से एक कार (Car Accident) गिरने से चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार युवक नरसिंहपुर के दुल्हा देव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे और युवकों के साथ कार में एक बकरा भी मिला। जिसे युवक मंदिर में चढ़ाने के बाद काटने और खाने के लिए अपने साथ ले जा रहे थे।
बकरे के साथ वापिस आ रहे 4 लोगों की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक युवक अपनी किसी मन्नत को लेकर दुल्हा देव मंदिर गए थे। जहां उन्होंने बकरे का कान काटकर बलि दी और फिर उसे अपने साथ गांव वापस ले जा रहे थे। कार सवार युवक नशे में भी थे और शराब का यही नशा और तेज रफ्तार हादसे की वजह बन गई।
हादसा (Car Accident) इतना भीषण था कि कार में फंसे युवकों को हथौड़े और सरिया से कार की बॉडी काटकर बाहर निकालना पड़ा। हादसे के बाद पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक बकरे को लेकर कहां जा रहे थे।
भयंकर एक्सीडेंट में भी बच गया बकरा
पुलिस के अनुसार हादसे के समय कार ओवरस्पीड में थी। जिसके कारण पुल से टकराने के बाद उसका अगला हिस्सा इस कदर फंस गया कि मृतकों के शवों को काटकर बाहर निकालना पड़ा। कार के अंदर एक बकरा भी था लेकिन वह सुरक्षित बच गया। जबकि उसमें सवार (Car Accident) सभी यात्री घायल हो गए हैं।
घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जांच अधिकारी अभिषेक पयासी ने बताया कि कार हादसा (Car Accident) सोमती नदी के पास हुआ है। चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। जबकि, घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
शराब पीकर तेज स्पीड में चला रहे थे गाड़ी
मामले (Car Accident) की जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो तेज गति से चल रही थी और उसमें शराब की बोतल भी पड़ी थी। इसके साथ ही एक मुर्गी और एक बकरा भी बरामद हुआ। हैरानी की बात यह है कि इतना भयानक हादसा होने के बावजूद कार में मौजूद बकरा पूरी तरह सुरक्षित रहा और उसे कोई चोट नहीं आई। घटना के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी और अन्य लोगों के साथ मिलकर फंसे लोगों को बाहर निकाला।
पुलिस कर रही मामले की जांच
वाहन (Car Accident) में मिले सामान से आशंका है कि सवार किसी कार्यक्रम या दावत में जा रहे थे। हालांकि इसकी पुष्टि हो रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वाहन में बकरा और मुर्गा क्यों था और उन्हें कहां ले जाया जा रहा था। सुरक्षा में लापरवाही के कारण हुआ हादसा यह हादसा न सिर्फ बड़ी मानवीय त्रासदी है। बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा में लापरवाही पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
यह भी पढ़ें : अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ की अचानक चमकी किस्मत, IPL 2025 की इस टीम में हुए शामिल!