Pakistan : पाकिस्तान में चाहे अमीर हो या गरीब, चाहे पढ़ा-लिखा हो या अनपढ़, मौलवी से लेकर आम आदमी तक, पाकिस्तान के सभी पुरुषों में एक बात समान है कि हर कोई चार शादियां करना चाहता है. चार शादी करने के लिए पाकिस्तानी मर्द कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.
क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर पाकिस्तानियों के अंदर चार शादियां करने का जुनून कहां से आता है. आइये जानते हैं (Pakistan) के इस शख्स के बारे में जो एक कमरे में चार पत्नियों के साथ रहता है लेकिन फिर भी उसके कोई बच्चे नहीं हैं.
पाकिस्तानियों को 4 बीवियों का शौक
कुछ दिन पहले पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर हमें अकबर बादशाह नहीं बल्कि अकबर भाईजान मिले, जिनकी एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, बल्कि चार पत्नियां हैं. जब पाकिस्तानी मीडिया श्री अकबर के घर पहुंचा तो उनकी पत्नियों से बात करके दंग रह गई. जब उन्होंने उन चारों से पूछा कि (Pakistani)पुरुष चार पत्नियां क्यों रखना चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में अकबर ने कहा, ‘हमारे परिवार में मजबूरी है.
यहां महिलाएं ज्यादा हैं और पुरुष कम. यहां हम चार नहीं बल्कि पांच पत्नियां रखते हैं. पाकिस्तान के अकबर ने चार शादियां कीं, लेकिन उसकी हालत क्या है, यह तो आप समझ ही गए होंगे.
इतनी बीवियां फिर भी क्यों नहीं संतान
चार बीवियाँ होने के बावजूद अकबर को अब तक कोई संतान सुख नहीं मिला है। हालाँकि, उनकी एक बीवी ने हमें बताया कि नए मेहमान का इंतज़ार कब खत्म होगा। मैडम ने कहा, ‘हमारे पति की सैलरी बढ़ने वाली है, फिर हम 3-4 कमरों का अपार्टमेंट खरीदेंगे, फिर बच्चे भी आ जायेंगे.’
एक कमरे में रहने के बारे में बात करते हुए उन्होंने मीडिया से कहा, ‘बड़ी आपी और मैं और वह बिस्तर पर सोते हैं और वह एक छोटी छिपकली की तरह सोफे पर सोती है और हम मियां जी को धक्का देकर कालीन पर गिरा देते हैं.
घर नहीं लेकिन शादी करेंगे चार
अकबर बेबस हैं लेकिन वो (Pakistani) जिन्होंने एक बार भी शादी नहीं की, वो भी चार शादियां करना चाहते हैं. जब एक कुंवारे से पूछा गया कि पाकिस्तानी चार शादियां क्यों करते हैं तो उसने तुरंत कहा- पाकिस्तानी मर्द तीन शादियों से संतुष्ट नहीं होते. अगर इस्लाम में इसकी इजाजत है तो इसका फायदा उठाना चाहिए. यानी घर एक कमरे का हो या न हो, लेकिन अगर पाकिस्तान के लोगों को चार शादियां करने का मौका मिले तो वे इसे नहीं छोड़ेंगे।
Also Read…
कपूर खानदान की बहू बेच रही हैं अचार, करोड़ों की दौलत होने के बावजूद पाई-पाई के लिए हुई मोहताज!