Posted inन्यूज़

Bold Web Series:  5 बोल्ड सीरीज जो गलती से भी पब्लिक प्लेस में ना देखें, वरना जाना पड़ेगा सालों के लिए जेल

5 Bold Web Series Which Should Not Be Watched In Public Places Even By Mistake

Bold Web Series: OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई वेब सीरीज आए दिन रिलीज की जा रही है। इसका कंटेट भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। आज हम आपको 5 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बातएंगे, जिन्हें आप गलती से भी पब्लिक प्लेस में ना देखें।  क्योंकि वो 18+ होती है। इन वेब सीरीज में इतने ज्यादा बोल्ड और एडल्ट सीन्स हैं जिसे आप किसी के सामने भी गलती से प्ले ना करें। इन्हें देखने से पहले आप अपनी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखें वरना आप शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे।

1. ‘गंदी बात’

Bold Web Series

बोल्ड वेब सीरीज (Bold Web Series) की बात आए और ‘गंदी बात’ की बात ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस वेब सीरीज के हर सीजन में बोल्डनेस की सारी सीमाएं तोड़ दी गई थीं। गंदी बात एक हिन्दी वेब सीरीज है। जो 2018 में आई थी। इस सीरीज को सचिन मोहिते ने अल्ट बालाजी के लिए डायरेक्ट किया था।

आपको बता दें, इस सीरीज के हर एपिसोड में ग्रामीण भारत की एक अलग कामुक थीम वाली कहानी होती है। ऐसे  में अगर आप इस सीरीज को भी पब्लिक प्लेस में देखते है तो आपको इसके लिए जेल तक जाना पड़ सकता है।

2. ‘मिर्जापुर’

Bold Web Series
‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज में कालीन भैया और उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली रसिका दुग्गल ने कई इंटीमेट सीन्स दिए थे। कुछ सीन्स तो ऐसे थे जिन्हें देखना सबके सामने मुश्किल जरूर हो सकता है। रसिका दुग्गल ने ना केवल सीरीज में पति का रोल निभा रहे पंकज त्रिपाठी बल्कि नौकर के साथ भी कई इंटीमेट सीन्स शूट किए। ऐसे में पब्लिक प्लेस में अगर आप ये वेब सीरीज देखते है तो आप परेशानी में पड़ सकते है।

3. लस्ट स्टोरीज

Bold Web Series
बोल्ड वेब सीरीज की लिस्ट में  नेटफ्लिक्स की मोस्ट फेमस लस्ट स्टोरीज भी शामिल है। लस्ट स्टोरीज में एक साथ कई कहानियां चलती नजर आती हैं। इस वेब सीरीज में सेक्स को लेकर चले आ रहे स्टीरियो टाइप को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। और कई बोल्ड सीन्स फिल्माए गए हैं जिसे आप बेशक परिवार के साथ तो बैठकर नहीं देख सकते हैं। साथ ही अगर आप पब्लिक प्लेस में इस वेब सीरीज को देखते हुए पाए गए तो आप पर एक्शन लिया जा सकता है।

4. वर्जिन भास्कर

Bold Web Series
रुत्पन्ना ऐश्वर्या, अनंत वी जोशी और जिया शंकर स्टारर इस वर्जिन भास्कर भी बेहद बोल्ड वेब सीरीज है।  टाइटल में भास्कर नाम होने से गच्चा न खाए। यह एक कुंवारे लड़के की कहानी है, जो मनोहर कहानियां टाइप आर्टिकल लिखता है। रुतपन्ना और अनंत के इंटिमेट सीन अकेले देखने को पसीने छुटवा देगी। भूल कर भी इस सीरीज को पब्लिक प्लेस पर ना देखें।

5. ‘बेकाबूं

Bold Web Series

एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी ‘बेकाबू’ एक बोल्ड बेब सीरीज है. इस सीरीज में मधुस्नेहा उपाध्याय और प्रिया बनर्जी समेत कई कलाकार हैं। सीरीज के हर एपिसोड में बोल्ड और इंटिमेट सीन हैं।  अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं और दोनों को ही अकेले देखने वालों ने खूब पसंद किया है। इसे आप ऑल्ट बालाजी एप पर देख सकते हैं।

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version