Posted inन्यूज़

हर वक्त साथ रहते थे 6-7 लोग, क्या पाकिस्तान में आतंकियों से हुई थी ज्योति की मुलाकात? सामने आई सच्चाई

There Were 6-7 People With Jyoti All The Time
There were 6-7 people with Jyoti all the time

Jyoti Spy: जासूस ज्योति (Jyoti Spy) पाकिस्तान से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई भारतीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को लेकर एक बार फिर बड़ा खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ज्योति पाकिस्तान के मशहूर न्यू अनारकली मार्केट में व्लॉगिंग करती नजर आ रही हैं. ज्योति के साथ हर समय 6 से 7 लोग रहते थे. तो चलिए पता लगाते हैं कि क्या ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान में आतंकवादियों से हुई थी?

हर वक़्त 6-7 मर्दों के साथ रहती थी Jyoti

Youtuber Jyoti Malhotra

यह वीडियो एक स्कॉटिश यूट्यूबर ने बनाया है, जिसमें जासूस ज्योति (Jyoti Spy) ​​पाकिस्तान में किसी सार्वजनिक स्थान पर नजर आ रही हैं। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ज्योति के साथ 6 से 7 लोग नजर आ रहे हैं, जो पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी बताए जा रहे हैं. इन सुरक्षाकर्मियों की जैकेट पर लिखा है ‘नो फियर’. इन लोगों के हाथों में एके-47 जैसे हथियार हैं और ये सभी सेमी फॉर्मल कपड़ों में नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये सभी गार्ड ज्योति को वीआईपी जैसी सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं.

ये शख्स भी हुआ हैरान

Scottish Youtuber Met Jyoti Malhotra In Pakistan

वीडियो में खुद स्कॉटिश यूट्यूबर ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा, एक नियमित यूट्यूबर के लिए इतनी भारी सुरक्षा देखकर मैं हैरान रह गया। वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या ज्योति सिर्फ एक ट्रैवल व्लॉगर हैं या उनके पीछे कोई और एजेंडा है? जासूस ज्योति (Jyoti Spy) को पाकिस्तान में इतनी हाई-प्रोफाइल सुरक्षा की क्या ज़रूरत थी? सवाल यह भी उठता है कि क्या वीडियो में दिख रहे सुरक्षाकर्मी वाकई सरकारी एजेंसियों से हैं या फिर वे निजी बाउंसर हैं जिन्हें सिर्फ़ दिखावे के लिए तैनात किया गया है?

वीडियो का मुख्य उद्देश्य क्या था?

पहलगाम हमले से दो महीने पहले ज्योति धार्मिक वीजा पर पाकिस्तान गई थी. वहां जासूस ज्योति (Jyoti Spy) की मुलाकात कटाशराज मंदिर में जीशान से हुई. दोनों ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किए, जिसमें पाकिस्तान की सांस्कृतिक सहिष्णुता को दर्शाया गया. हालांकि पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ज्योति मल्होत्रा ​​का डाटा खंगालना शुरू कर दिया है. एजेंसियों को ज्योति के फोन से डिलीट की गई चैट और फोटो डेटा रिकवरी में कई पाकिस्तानी गुर्गों से संपर्क के संकेत मिले हैं। संदेह है कि उन्होंने सीमा पर तैनाती, अटारी सीमा पर स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी जानकारियां साझा की थीं।

Also Read...सालों बाद टीम में वापसी के बाद भी विदाई की तैयारी, इंग्लैंड सीरीज के बाद संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी

Exit mobile version