Posted inन्यूज़

60 साल की महिला के साथ नवरात्रि में हुई शर्मनाक वारदात, चोरों के कारनामे सुन दंग रह जाएंगे

60-Year-Old Woman Chain Snatching During Navratri
60-year-old woman chain Snatching during Navratri
Chain Snatching: भिवंडी में नवरात्रि का पर्व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन इसी भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर चोर भी मौके की तलाश में हैं। शहर में महिलाओं को निशाना बनाने वाले इन बदमाशों की हरकतों से लोगों में डर का माहौल है। रविवार रात एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन छीनकर (Chain Snatching) भागने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

60 वर्षीय बुजुर्ग के साथ हुई लूटपाट

Chain Snatching

यह घटना कल्याण नाका स्थित वर्षा अपार्टमेंट के पास की है। रात करीब 10 बजे 60 वर्षीया ललिता नारायण देवाडिगा अपने घर लौट रही थीं। जैसे ही वे अपार्टमेंट के गेट के निकट पहुंचीं, अचानक एक युवक बाइक पर आया और झपट्टा मारकर उनके गले से ढाई तोले की सोने की चेन छीन (Chain Snatching) ली। महिला के समझ में कुछ आने से पहले ही बदमाश वहां से भाग निकला।

पुलिस थाने में शिकायत हुई दर्ज

घटना से सहमी ललिता देवी (Chain Snatching) ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया, लेकिन तब तक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर सवारी लेकर गायब हो चुका था। पीड़िता ने हिम्मत करके भिवंडी शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने एक अज्ञात बाइक सवार चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मौके के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

पेट से निकले 29 चम्मच-19 टूथब्रश, देखकर डॉक्टर बोले – ऐसा केस पहली बार देखा

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहार के मौके पर चेन छीनने (Chain Snatching) की ऐसी वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं। पुलिस गश्त के दावों के बावजूद महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। मोहल्ले की कई महिलाओं ने घटना के बाद नाराजगी जताई और मांग की कि त्योहार के दिनों में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

फिलहाल, पुलिस की टीम आस-पास के इलाकों में घेराबंदी कर चोर को पकड़ने का प्रयास कर रही है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या नवरात्रि की भीड़ का लाभ उठाकर बदमाश इतने हिम्मती हो गए हैं कि सीधे महिलाओं को निशाना बना रहे हैं?

ये भी पढ़िये: लिव-इन से किया मना तो युवक ने स्कूटी से रौंदा, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version