Posted inन्यूज़

बड़ी खबर – मथुरा में 8 मुस्लिमों की हिंदू धर्म में ‘घर वापसी’, वजह जानकर दंग रह जाएंगे!

8-Muslim-Family-Convert-In-Hindu-Mathura-News

Mathura News : मथुरा (Mathura News) के जमुनापार क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। दरअसल यहां के एक मुस्लिम परिवार के 8 सदस्यों ने गुरुवार को वृंदावन के एक आश्रम में वैदिक पद्दति से हिन्दू धर्म अपना लिया है। इतना ही नहीं परिवार के मुखिया जाकिर ने अपना नाम बदलकर जगदीश रख लिया। जानकारी के मुताबिक, वह वृंदावन जिले के शेरगढ़ का रहने वाला है। हालांकि, वह अपनी ससुराल में रहता है और गांव में दुकान चलाता है।

मथुरा के मुस्लिम परिवार ने बदला अपना धर्म

मथुरा (Mathura News) में रहने वाले जाकिर के मुताबिक वह मां काली की पूजा करते आ रहे हैं। गांव वाले आज भी मुझे ‘भगत जी’ कहते हैं।” उन्होंने कहा कि मूल रूप से गुज्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाला यह परिवार पिछले 3.3 साल से अपनी जड़ों की ओर लौटने पर विचार कर रहा था। उश्री जी वान्होंने कहा, “हमने हिंदू धर्म में पूरी आस्था रखते हुए बिना किसी दबाव या प्रलोभन के यह कदम उठाया।” आपको बता दें कि उन्होंने वृंदावन के टिका कॉलोनी स्थित भागवत धाम आश्रम में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा धर्म परिवर्तन करवाया।

हवन-यज्ञ कर बदला पूरे परिवार का नाम

आपको बता दें कि मथुरा निवासी (Mathura News) जगदीश के परिवार ने उनकी पत्नी, बेटी, बहुओं और पोते-पोतियों सहित एक घंटे तक चले हवन यज्ञ में भाग लिया। इस दौरान जाकिर ने अपना नाम बदलकर जगदीश रख लिया। वहीं, उनकी पत्नी गुड्डी का नाम गुड़िया, बड़े बेटे अनवर का नाम सुमित, छोटे बेटे रनवर का नाम रामेश्वर, बहू सबीरा का नाम सावित्री और पोते-पोतियों का नाम भी बदला गया है।

हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ता भी हुए शामिल

हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ता शरद सैनी ने बताया कि समारोह से पहले परिवार ने गंगाजल से खुद को शुद्ध किया और भगवा पटका पहना। गुरुवार को हिंदू युवा वाहिनी ने परिक्रमा मार्ग पर मथुरा (Mathura News) के श्रीजी वाटिका कॉलोनी स्थित भागवत धाम आश्रम में इस परिवार के लिए घर वापसी कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया, फिर हवन-यज्ञ में आहुतियां देकर वैदिक रीति से धर्म परिवर्तन किया गया।

पिछले 3 सालों से थी हिन्दू बनने की इच्छा

इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म में शामिल हुए मथुरा निवासी (Mathura News) जाकिर जो अब जगदीश बन चुके हैं। जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों से मेरी इच्छा अपने हिंदू धर्म में वापस जाने की थी। लेकिन किसी कारणवश मैं ऐसा नहीं कर पाया। वैसे मैं शेरगढ़ का रहने वाला हूं और मेरी ससुराल जमुना थाना क्षेत्र में है। आज मैं अपने धर्म में वापस आकर बेहद खुश हूं।

यह भी पढ़ें : 1500 रुपये की छोटी-सी बात ने ले ली पूरे परिवार की जान: गोरखपुर में मां-बेटे-बहन का दिल दहलाने वाला अंत!

Exit mobile version