Posted inन्यूज़

टीचर ने 4 साल के मासूम को मारा ऐसा थप्पड़, कान-मुंह से निकला खून, तड़पते-तड़पते हुई दर्दनाक मौत

A 4-Year-Old Child Died After Being Slapped By His Teacher
A 4-year-old child died after being slapped by his teacher

Child: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्कूल शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसमें चार साल के छात्र की मौत हो गई. छात्र के माता-पिता ने स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने बच्चे (Child) के शव का पोस्टमार्टम कराया तो कई ऐसी बातें सामने आईं, जिससे पूरा मामला उलझ गया है.

टीचर ने ले ली मासूम की जान

Child Dies In School Because Of Teacher

प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के महेवा पश्चिम पट्टी में रहने वाले वीरेंद्र के चार वर्षीय बेटे शिवाय की मौत हो गई. बच्चा (Child) एक निजी कॉन्वेंट स्कूल डीडीएस जूनियर हाईस्कूल में नर्सरी का छात्र था. शिवाय का भाई सुमित और बहन पूर्वी भी उसी स्कूल में पढ़ते थे, जहां वह पढ़ता था. सुमित ने परिजनों को बताया कि शिवाय रो रहा था, शिक्षक उसे मेरी कक्षा में ले आए और बेंच पर बैठा दिया.

Also Read…दिल्ली कैपिटल्स को लगा 440 वोल्ट का झटका, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ IPL 2025 से बाहर

छोटी सी वजह से Child की मौत

जब शिवाय ने इसके बाद भी रोना बंद नहीं किया तो एक टीचर ने उसे थप्पड़ मार दिया. जिससे उसका सिर बेंच से टकराया और वह जमीन पर गिर गया. फर्श पर गिरते ही बच्चे (Child) के मुंह और नाक से खून बहने लगा. वह बार-बार पानी मांग रहा था लेकिन टीचर ने उसे पानी नहीं दिया. 10 मिनट बाद उसकी आवाज़ बंद हो गई.

एक टीचर ने उसे हिलाया लेकिन वह कुछ नहीं बोला जिसके बाद टीचर बाहर गए और मम्मी-पापा को बुलाया। परिजन स्कूल पहुंचे और शिवाय को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज

शिवाय की मौत के बाद जब उसके परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर पिटाई का आरोप लगाया तो पुलिस ने जांच की। मौत की वजह जानने के लिए बच्चे (Child) के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया. डीसीपी गंगा नगर विवेक यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे के शरीर पर तीन जगह चोट के निशान मिले हैं. बच्चे की भौंहों के पास चोट के निशान हैं. इसके साथ ही उसके पैर पर भी चोट के निशान हैं.

लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चे (Child) के प्राइवेट पार्ट्स पर भी चोट के निशान हैं. ऐसे में पुलिस पूरे मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस स्कूल के सीसीटीवी के साथ ही क्लास में मौजूद दूसरे बच्चों से भी बात करेगी। पुलिस ने स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Also Read…बीच मैदान नंगा होकर नहाने लगा यह विदेशी खिलाड़ी, भारतीय मर्यादाओं को उड़ाई धज्जियां

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version