Husband: मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां रहने वाले आशुतोष बंसल की शादी सात साल पहले संध्या नाम की महिला से लव मैरिज के रूप में हुई थी, लेकिन अब इस रिश्ते का ऐसा अंत हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. पति (Husband) आशुतोष की पत्नी संध्या उसे छोड़कर उसकी ही चचेरी बहन मानसी के साथ फरार हो गई.
Husband ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़ित पति (Husband) आशुतोष बंसल ने थाने में जाकर पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसका कहना है कि उसकी पत्नी और बहन मानसी पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में थे. इस बारे में उसे तब पता चला जब उसने दोनों के बीच हुई व्हाट्सएप चैट्स को देखा. इन चैट्स में दोनों महिलाएं साथ रहने की प्लानिंग करती नजर आईं.
Also Read…Bigg Boss 19 का नंबर वन हीरो बना ये कंटेस्टेंट, सिद्धार्थ शुक्ला को भी दिया पछाड़!
व्हाट्सएप चैट्स बने सबूत
पति (Husband) आशुतोष ने पुलिस को सबूत के तौर पर उन चैट्स की कॉपी भी सौंपी है. इसमें साफ दिख रहा है कि संध्या और मानसी लंबे समय से एक-दूसरे के करीब थे और घर छोड़कर साथ रहने का इरादा बना चुके थे. पुलिस अब इन चैट्स की जांच कर रही है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके.
परिवार और समाज में चर्चा
इस घटना ने परिवार और आसपास के समाज में सनसनी फैला दी है. लोग यह सोचकर दंग हैं कि सात साल तक चली शादी का इतना अप्रत्याशित अंत भी हो सकता है. खास बात यह है कि संध्या ने घर छोड़ने के लिए किसी अनजान व्यक्ति का सहारा नहीं लिया, बल्कि पति की ही चचेरी बहन को अपना साथी चुना.
पुलिस कर रही जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही है. फिलहाल संध्या और मानसी दोनों ही घर से लापता हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी.
लव मैरिज का चौंकाने वाला अंत
आशुतोष और संध्या की शादी सात साल पहले बड़ी धूमधाम से लव मैरिज के रूप में हुई थी. परिवार वालों को भी इस रिश्ते पर गर्व था, लेकिन अब जिस तरह से यह रिश्ता टूटा, उसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. यह मामला इस बात का उदाहरण बन गया है कि रिश्तों की सच्चाई कभी-कभी सतह पर नजर नहीं आती।