Posted inन्यूज़

न हार्ट अटैक, न स्ट्रोक… संजय कपूर की मौत की वजह निकली एक मधुमक्खी! कैसे हुआ ये हादसा?

A Bee Turned Out To Be The Cause Of Sunjay Kapur'S Death! Know How This Accident Happened?
A bee turned out to be the cause of Sunjay Kapur's death! Know how this accident happened?

Sunjay Kapur: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) का गुरुवार को 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। खबरों की माने तो संजय की मौत हार्ट अटैक से हुई। इन सब के बीच संजय की मौत को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संजय की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि एक मधुमक्खी की वजह से हुई है। ऐसे में आइए आपको बताते है आखिर क्या है पूरा मामला…..

मधुमक्खी की वजह से हुई Sunjay Kapur की मौत

Sunjay Kapur

दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय (Sunjay Kapur) की मौत हार्ट अटैक से हुई है। इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में संजय पोलो मैच खेल रहे थे, इस दौरान उनके मुंह में मधुमक्खी चली गई।

इसके बाद संजय को बेचैनी हुई और सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। मधुमक्खी ने उनके गले में डंक मार लिया था जिसके चलते उनकी तकलीफ बढ़ गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: हादसे की खबर बनी मौत की वजह! अहमदाबाद क्रैश ने छीन लिया एक और सितारा – हार्ट अटैक से निधन

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से रचाई थी शादी

संजय कपूर (Sunjay Kapur) ने साल 2003 में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी रचाई थी। इस शादी से उनके दो बच्चे हुए- बेटी समायरा और बेटा कियान। हालांकि कुछ वर्षों तक साथ रहने के बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई। साल 2014 में दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए।

करिश्मा ने तलाक की अर्जी दाखिल की और 2016 में उनका तलाक हो गया। इस दौरान करिश्मा ने संजय पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। भले ही रिश्ता कड़वाहट के साथ टूटा हो, लेकिन संजय अपने बच्चों से मिलने-जुलने का सिलसिला बनाए रखते थे। और दोनों ने मिलकर अपने बच्चों की परवरिश की।

पर्सनल लाइफ ने बटोरी सुर्खियां

आपको बता दें, संजय (Sunjay Kapur) की पर्सनल लाइफ खूब चर्चा में रही है। उन्होंने करिश्मा कपूर से शादी करने से पहले फैशन डिजाइनर और सोशलाइट नंदिता महतानी से शादी की थी। हालांकि की दोनों के बीच यह रिश्ता ज्याददिन तक नहीं चला और 2003 में दोनों अलग हो गए। इसी साल संजय ने करिश्मा से दूसरी शादी रचाई और इन दोनों का रिश्ता भी नहीं टिक पाया।

करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने तीसरी शादी मॉडल और बिजनेसवुमन प्रिया सचदेवा से की। प्रिया पहले अमेरिकी होटल कारोबारी विक्रम चटवाल की पत्नी रह चुकी थीं, जिनसे उन्हें एक बेटी है। संजय और प्रिया के बेटे का नाम अजारियस है। संजय की तीनों शादियों का ताल्लुक ग्लैमर और शोबिज़ की दुनिया से रहा, और उनका हर रिश्ता सुर्खियां में छाया रहा है।

यह भी पढ़ें: ईरान पर इजरायल का सबसे बड़ा हमला! न्यूक्लियर ठिकाने उड़ाए, टॉप साइंटिस्ट मारे गए – आखिर वजह क्या थी?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version