Wife: शराब की लत में डूबा व्यक्ति अपनी सारी संपत्ति बेचकर शराब पीता है. बड़े-बुज़ुर्ग यूँ ही नहीं कहते, लेकिन इसमें काफ़ी सच्चाई भी है. आपने कई लोगों को देखा होगा जो शराब की लत में इतना डूब जाते हैं कि न सिर्फ़ अपना सारा पैसा गँवा देते हैं, बल्कि अपनी ज़मीन भी बेच देते हैं. इतना ही नहीं उसने अपनी बीवी (Wife) के गहने तक बेच दिए. ऐसे ही एक शख्स की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस शख्स ने उड़ाए करोड़ों!
बिहार के इस शख्स का दावा है कि उसने शराब पर 2-4 लाख नहीं, बल्कि 72 लाख रुपये खर्च कर दिए. शराब की लत इतनी बुरी थी कि उसने अपनी संपत्ति तक बेच दी. जितेश नाम के एक रिपोर्टर ने उस आदमी का इंटरव्यू लिया और उसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उस आदमी का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन रिपोर्टर ने उसकी पहचान “मोटू लाल” के रूप में की है. वीडियो में, मोटू लाल बताता है कि उसने अपनी शराब की लत पूरी करने के लिए ₹45 लाख की ज़मीन और अपनी बीवी (Wife) के गहने बेच दिए.
Also Read…वीरेंद्र सहवाग ने अभिषेक शर्मा की पारी पर जताई नाराजगी, डांट लगाते हुए बोले : 70-80 कुछ नहीं होते….
शराब नहीं पीते तो होते करोड़पति
बिहार के मोटूलाल की कहानी बेहद चौंकाने वाली है. इंटरव्यू के दौरान, वह और उनकी माँ बेहद दुखी नज़र आए. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपने फ़ैसले पर पछतावा है, तो उन्होंने कहा, तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें इसका अफसोस है और यह भी कहा कि अगर उन्हें शराब की लत नहीं होती तो शायद वह करोड़पति होते.
यूजर्स ने जमकर की आलोचना
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर 49 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ मिल रही हैं. कुछ यूज़र्स ने उस माँ के प्रति सहानुभूति जताई है जो हर हाल में अपने बेटे के साथ खड़ी रहती है, जबकि कुछ ने मोटूलाल के फ़ैसलों की कड़ी आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, “शराब की वजह से कितने घर बर्बाद हो गए?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आपके चेहरे पर ज़रा भी दुख नहीं है.”
इसी तरह एक अन्य ने मज़ाक करते हुए लिखा, “आपने बिहार की जीडीपी में बहुत बड़ा योगदान दिया है.” शुक्रिया’, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपको 26 जनवरी को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलेगा’, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘उन्हें इस बात का इतना पछतावा है कि वह अपने पछतावे को भुलाने के लिए दोबारा शराब पी रहे हैं’.