Saiyaara: ‘सैयारा’ (Saiyaara) की रिलीज़ का फैन्स पर अलग ही असर हो रहा है. यह फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई के अलावा यह फिल्म एक और वजह से चर्चा में है. अहान पांडे और अनित पड्डा से ज़्यादा, सिनेमाघरों से सामने आ रहे फैन्स के वीडियोज़ की खूब चर्चा हो रही है. अब थिएटर से एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक लड़की ‘सैयारा’ देखकर बेहोश हो गई और लोग सोशल मीडिया पर उसका मजाक उड़ा रहे हैं.
Saiyaara देख लड़की हुई बेहोश
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़की थिएटर में ”सैयारा’ (Saiyaara) देखते हुए बेहोश हो गई। वीडियो में लड़की ज़मीन पर बेहोश पड़ी दिखाई दे रही है. वह बिल्कुल भी होश में नहीं है और उसके आस-पास के लोग उसे होश में लाने की कोशिश कर रहे हैं। कोई उसके हाथ मालिश कर रहा है, कोई उसे पानी पिलाने की कोशिश कर रहा है. यह लड़की थिएटर में अवाक है और जहां थिएटर में उसका किरदार देख रहे लोग डरे हुए हैं, वहीं सोशल मीडिया पर लड़की का मजाक उड़ाया जा रहा है.
Also Read…अब हर भारतीय बन सकता है Tesla का मालिक! सिर्फ एक क्लिक में शुरू करें बुकिंग – जानिए पूरा प्रोसेस
वायरल होने का ये नया तरीका
दरअसल, जब से ‘सैयारा’ (Saiyaara) रिलीज़ हुई है, सिनेमाघरों से कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं. कोई रो रहा है, कोई फिल्म देखते-देखते बेहोश हो रहा है। ऐसा लग रहा है मानो लोगों ने वायरल होने का ये नया तरीका ढूंढ लिया है. ऐसे ही लोगों की वजह से एक अच्छी खासी चल रही फिल्म का भी मज़ाक उड़ाया जा रहा है। अब आइए जानते हैं कि इस वीडियो को देखने के बाद लोग क्या कह रहे हैं। ज़्यादातर लोग इस वीडियो को देखकर हंसते हुए नज़र आ रहे हैं।
लोगों ने उड़ाया मजाक
कोई इसे ओवरएक्टिंग कह रहा है, तो कोई पूछ रहा है कि ये कैसी पीढ़ी है? अब तो लोग इस फिल्म को बीमारी भी कह रहे हैं क्योंकि इसे थिएटर में देखकर लोगों को चक्कर आ रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स इसे पीआर स्ट्रैटेजी भी कह रहे हैं. सिनेमाघरों में ऐसी हरकतें करने वालों का सोशल मीडिया पर मज़ाक भी उड़ाया जा रहा है, फिर भी लोग इन हरकतों से बाज नहीं आ रहे।
Also Read…गुजरात, दिल्ली, नोएडा में अलर्ट! देशभर में पकड़े गए अलकायदा से जुड़े 4 आतंकी