Posted inन्यूज़

सिर्फ 21 साल की लड़की बनी ‘बुलेट गर्ल’, रॉयल एनफील्ड के एक-एक पुर्जे को खोल करती है ऑपरेशन

A Girl From Kerala Became A 'Bullet Girl' At The Age Of Just 21
A girl from Kerala became a 'Bullet Girl' at the age of just 21

Bullet Girl : जरूरी नहीं है कि हुनर ​​आपको बड़ी उम्र में ही मिले। अगर आपमें कुछ करने का जज्बा है तो आप छोटी सी उम्र में ही ऐसे काम कर सकते हैं जिससे हर कोई हैरान रह जाएगा। भारत की एक बेटी ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है।

दरअसल केरल के कोट्टायम की रहने वाली एक छात्रा अब बुलेट गर्ल (Bullet Girl) के नाम से मशहूर हो गई है। केरल की इस छात्रा का नाम दीया जोसेफ है। वह इंजीनियरिंग की छात्रा है। जिसे मोटरसाइकिल मैकेनिक के तौर पर पहचान मिली है।

केरल की दीया जोसेफ बनी Bullet Girl

केरल की दीया जोसेफ की बुलेट गर्ल (Bullet Girl) बनने की कहानी बहुत से लोगों को इंस्पायर करने वाली है। दीया के पिता जोसेफ डोमिनिक बाइक मैकेनिक हैं। जब कोविड महामारी आई तो वर्कशॉप में काम कम हो गया। ऐसे में दीया भी अपने पिता के साथ वर्कशॉप जाने लगी।

वहां बुलेट गर्ल (Bullet Girl) दीया बाइक रिपेयरिंग की बारीकियां समझने लगी। उस समय दीया 10वीं क्लास में थी। समय बीतता गया और पढ़ाई के साथ-साथ दीया ने हैवी बाइक से जुड़ी हर चीज सीख ली। आसपास के लोग उसे बाइक रिपेयर करते देख काफी परेशान होते थे। लेकिन दीया ने किसी की परवाह नहीं की।

देश की सबसे कम उम्र की बाइक मैकेनिक है दीया

21 वर्षीय बुले गर्ल (Bullet Girl) अब कोट्टायम के कंजीरापल्ली स्थित अमल ज्योति इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रही हैं। वह 200 किलो और 350 सीसी की थंडरबर्ड लेकर शहर की सड़कों पर घूमती हैं और आज वह देश की सबसे कम उम्र की पेशेवर बाइक मैकेनिक के रूप में जानी जाती हैं।

जॉर्ज नामक एक ग्राहक ने कहा, “मैं सात साल से यहां अपनी बाइक की मरम्मत कर रहा हूं। दीया में कमाल का हुनर ​​है। ऐसा बहुत कम होता है कि उसकी उम्र की कोई लड़की किसी दुकान पर मैकेनिक के तौर पर काम करे।” दीया रोजाना 2,000 रुपये की मरम्मत का काम करती हैं।

पढ़ाई के साथ-साथ ट्रेवलिंग का भी रखती है शौक

बुलेट (Bullet Girl) की शौकीन दीया ने कहा, “यात्रा के दौरान अगर मेरी बुलेट खराब हो जाती है, तो मैं उसे ठीक कर सकूंगी। इसी सोच के साथ मैंने मरम्मत का काम सीखना शुरू किया। शुरू में यह मुश्किल था और मुझे लगा कि मैं यह नहीं कर पाऊंगी। लेकिन धीरे-धीरे मैंने इसे सीख लिया।”

यात्रा करने की शौकीन दीया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहती हैं और अपने पिता द्वारा उपहार में दी गई थंडरबोल्ट बुलेट पर यात्रा करना चाहती हैं। वह पढ़ाई में भी अच्छी हैं। 12वीं में 98% अंक लाने के बाद अब वह इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा और नीट की तैयारी कर रही हैं।

रॉयल एनफील्ड कंपनी ने दिया नौकरी का ऑफर

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ दीया रिपेयर का काम भी करना चाहती हैं। बुलेट गर्ल (Bullet Girl) दीया कहती हैं कि यह सम्मान उनके लिए वाकई चौंकाने वाला है। उन्होंने कहा, ‘एक दिन रॉयल एनफील्ड कंपनी से कॉल आया। उन्होंने मुझे बताया कि वह मुझे अपनी कंपनी में नौकरी देना चाहते हैं।

मुझे उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कभी होगा। इसके बाद उनकी एक टीम आई और मेरी कहानी पर एक वीडियो शूट किया। यह सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’ दीया का सफर जारी है और उन्होंने अभी तक इस जॉब ऑफर को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें : जीत के बावजूद LSG पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, BCCI ने ठोका 62 लाख का जुर्माना

Exit mobile version