Jabalpur : आज के जमाने में मोबाइल बच्चों की जान बन चुका है। हर छोटे से छोटा बच्चा भी मोबाइल के बिना नहीं रहना चाहता है। ऐसे में मोबाइल की लत में ना सिर्फ बड़ों को बल्कि बच्चों को भी बिगाड़ दिया है।
ऐसे में एक सनसनीखेज मामला एमपी के जबलपुर (Jabalpur) से आया है। जहां एक लड़की को उसकी मां ने मोबाइल नहीं चलाने दिए तो उसके खौफनाक कदम उठा लिया।
जबलपुर में 13 वर्षीय छात्रा ने रची साजिश
13 वर्षीय छात्रा मां की डांट से इतनी दुखी हुई कि उसने खुद के अपहरण का पूरा नाटक रच दिया। फिरौती की रकम वाले पत्र से लेकर बिना कुछ बताए घर से निकल जाने तक की पूरी झूठी कहानी रच डाली।
बहरहाल बच्चे तो बच्चे होते हैं जब फिरौती वाला पत्र जबलपुर (Jabalpur) पुलिस को दिखाया गया तो पुलिस ने थोड़ी जांच के बाद ही लड़की को ढूंढ निकाला।
छात्रा ने रची खुद की किडनैपिंग
बता दें कि छात्रा अपनी नानी और मां के साथ जबलपुर (Jabalpur) में रहती है। कल जब मां ने बेटी को आवाज लगाई तो उधर से कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में मां ने सोचा कि वह अपनी दादी के पास होगी या पड़ोस में खेलने गई होगी।
जब काफी देर बाद भी लड़की घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने पड़ोसियों के घर भी तलाशी ली लेकिन लड़की नहीं मिली। फिर परिजनों ने लड़की के स्कूल बैग की तलाशी ली, जिसमें उन्हें एक पत्र मिला।
पत्र से पुलिस ने जुटाया सुराग
पत्र में लिखा था कि, “तुम्हारी बेटी हमारे पास है। अगर तुम उसकी सलामती चाहते हो तो 14 दिन के अंदर 15 लाख रुपए का इंतजाम करो। इस बारे में पुलिस को बताने की कोशिश मत करना नहीं तो हम लड़की के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे।” इस पत्र के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।
सबसे पहले पुलिस ने महिला से लड़की की स्कूल नोटबुक मांगी। पुलिस ने जैसे ही जांच की तो पता चला कि यह पत्र लड़की ने खुद लिखा है। इसके बाद जबलपुर (Jabalpur) पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की तो पता चला कि बच्ची अपने घर के सामने से ऑटो लेकर गई थी।
मां से परेशान होकर बच्ची ने रची थी ये कहानी
ऑटो चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने बच्ची को सदर में छोड़ा था। पुलिस ने सदर इलाके में पूछताछ की तो बच्ची किराए का कमरा तलाशती मिली। जबलपुर (Jabalpur) पुलिस ने बच्ची से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपनी मां से काफी परेशान थी।
उसकी मां उसे लिपस्टिक लगाने से मना करती थी। दोस्तों से बात करने से मना करती थी। मोबाइल इस्तेमाल करने से मना करती थी। इसीलिए उसने अपहरण का नाटक किया।
पुलिस की समझाईश के बाद वापिस लौटी घर
बच्ची अपनी मां के साथ रहती है और उसके पिता कई साल पहले उसे छोड़कर चले गए थे। वह जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र की प्रियदर्शिनी कॉलोनी में अपनी नानी के घर रहती है। फिलहाल बच्ची को उसकी मां के पास छोड़ दिया गया है। उसकी काउंसलिंग भी की गई है।
यह भी पढ़ें : 59 साल के सलमान खान के अमीषा पटेल से करेंगे शादी? जानें पूरी सच्चाई…….