Posted inन्यूज़

35 साल बाद चारधाम यात्रा पर निकले 24 दोस्तों का ग्रुप, उत्तराखंड में आई आपदा ने बदल दी पलभर में जिंदगी

A-Group-Of-24-Friends-Set-Out-On-The-Char-Dham-Yatra-After-35-Years-The-Disaster-In-Uttarakhand-Changed-Their-Lives-In-A-Moment
A group of 24 friends set out on the Char Dham Yatra after 35 years, the disaster in Uttarakhand changed their lives in a moment

Uttarakhand: कहते हैं न कि नियति आपको उस घटना के और करीब ले जाती है जो होने वाली होती है. इसका एक बड़ा उदाहरण हमने उत्तराखंड में आई आपदा में देखा. महाराष्ट्र में पुणे से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित मंचर के अवासी खुर्द गांव का एक स्कूल, जिसमें वर्ष 1990 में कक्षा 10वीं के 24 सहपाठी 35 वर्षों के बाद पुनर्मिलन के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) पहुंचे.

उसी दौरान उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना घटी, जिसके कारण आई भीषण बाढ़ में ये सभी दोस्त लापता हो गए.

चारधाम यात्रा करना पड़ा भारी

24 Friends From Manchar Missing After Uttarkashi Cloudburst

पुणे के मंचर के अवसरी खुर्द गाँव से अशोक भोर और उनके 23 दोस्त 35 साल बाद चार धाम यात्रा के लिए एकत्रित हुए थे. मुंबई और अन्य जगहों पर रहने वाले इस समूह के लोगों ने 1 अगस्त को अपनी यात्रा शुरू की थी. अशोक भोर के बेटे आदित्य ने बताया कि उन्होंने अपने पिता से आखिरी बार 4 अगस्त को बात की थी. उनके पिता ने फोन पर बताया था कि वे गंगोत्री से करीब 10 किलोमीटर दूर हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड (Uttarakhand) के रास्ते में एक पेड़ गिरने और एक छोटे से भूस्खलन के कारण वे फँस गए थे.आदित्य ने बताया कि उसके बाद से उनसे या उनके समूह के किसी अन्य सदस्य से कोई संपर्क नहीं हो पाया है.

Also Read…टीवी से शुरू हुई थी पहचान, अब स्मृति ईरानी की फीस ने टॉप एक्ट्रेसेज़ को पछाड़ा, हर एपिसोड की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे

सांसद ने दी ये जानकारी

महाराष्ट्र के एक आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में फंसे हुए पर्यटकों से संपर्क करना मुश्किल है, लेकिन वे उत्तराखंड प्रशासन के संपर्क में हैं. मुंबई से आए लगभग 61 पर्यटक सुरक्षित हैं और हनुमान आश्रम में ठहरे हुए हैं. हालाँकि, 149 पर्यटकों में से लगभग 75 के फ़ोन अभी भी बंद हैं और नेटवर्क से बाहर हैं. बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इस पर्यटक समूह के बारे में जानकारी साझा की.

उन्होंने राज्य सरकार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील की है. इस पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि फंसे हुए पर्यटकों को निकालने और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं.

लोगों के फंसे होने की आशंका

एसडीआरएफ के आईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि बचाव कार्यों में हवाई मार्ग से उन्नत उपकरण भेजना प्राथमिकता है. बुधवार को सड़कें बंद होने के कारण टीम आगे नहीं बढ़ सकी. धराली में 50-60 फीट ऊँचा मलबा है, जिसके नीचे लापता लोगों के दबे होने की आशंका है. आधुनिक उपकरणों से बचाव दल को मलबे में दबे लोगों की तलाश में मदद मिलेगी.

Also Read…टीवी से शुरू हुई थी पहचान, अब स्मृति ईरानी की फीस ने टॉप एक्ट्रेसेज़ को पछाड़ा, हर एपिसोड की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version