Posted inक्रिकेट

मजदूर बाप के पास नहीं थे पैसे, बेटा सिक्योरिटी गार्ड बन कर किया पढ़ाई, आज है पुलिस ऑफिसर

मजदूर बाप के पास नहीं थे पैसे, बेटा सिक्योरिटी गार्ड बन कर किया पढ़ाई, आज है पुलिस ऑफिसर

अगर हम अपने मनोबल को ऊँचा रखते हैं तो हर मुश्किल रास्ता हमारे लिये आसान बन जाता है. इस बात का सबूत है मजदूर बाप की बेटे राजस्थान के जालौर जिले के सांचोर के रहने वाले पिंटू कुमार राणा. मजदूर का यह बेटा पिंटू कुमार रात को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और दिन में पढ़ाई करता था.

पिता का मिला भरपूर स्पोर्ट

पिंटू कुमार राणा ने बताया कि उनके पिता पूनमा राम दूसरों के खेतों में मजदूरी करते हैं। पिता ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होने के बावजुद उन्होंने पिंटू को पढ़ने-लिखने का भरपूर मौका दिया। पिंटू ने भी जमकर मेहनत की और अपनी महेनत के बलबूते परअब पिंटू कुमार राजस्थान पुलिस में उप​ निरीक्षक की पोस्ट पर है.

आर्थिक परेशानी के कारण की नौकरी

सांचोर के सरकारी स्कूल से 12वीं करने के बाद पिंटू कुमार ने यहीं के एक कॉलेज से वर्ष 2015 में कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। फिर प्रतियो​गी परीक्षाओं की तैयारियां करने लगा , मगर परिवार कई तरह की आर्थिक परेशानियों से गुजर रहा था इसीलिए उन्होने नौकरी करने का निश्चय किया.

रात को नौकरी, दिन में पढ़ाई

पिंटू को सरकारी नौकरी नहीं मिली तो उन्होने केयर्न इंडिया कम्पनी के सांचोर स्थित कार्यालय में 15 हजार रुपए हर माह में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी स्वीकार कर ली.

साल 2016 में राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती आई तो पिंटू ने रात की शिफ्ट मे काम करना पसंद किया. ऐसा करने के पीछे उनका आसय था की रात में चौकीदारी करेंगे और दिन में लाइब्रेरी में जाकर पढ़ाई करेंगे.

पिंटू की सफलता का राज

एसआई में पसंद होने के बाद पिंटू कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में वे अपना सफलता का राज बताते हुए कहते हैं कि साथियों अपने लक्ष्य के लिए जी जान से जुट कर मेहनत करते रहो. आपके एक दिन ऐसा भी आयेगा जब सफलता आपके कदम चुमेंगी. पिंटू ने 31 अगस्त 2020 को जारी हुआ राजस्थान पुलिस एसआई परीक्षा में 33वीं रैंक पर सफलता ​हासिल की है।

 

 

ये भी पढ़े:

खेसारी लाल यादव, विदेशी लड़की को भोजपुरी सिखाते आए नजर, FUNNY VIDEO VIRAL |

रोहनप्रीत को नेहा कक्कड़ नहीं थी मंजूर, नेहा कक्कड़ ने ही किया था शादी करने को मजबूर |

फ्लॉप होने के बाद अब काफी मोटे हो गये हैं ये बॉलीवुड सितारे, जी रहे गुमनामी की जिंदगी |

गरीबी और पिछड़ेपन से संघर्ष कर खुद बने ADM, गरीबों को निशुल्क कोचिंग दे बना चुके हैं 70 को अधिकारी |

झूठी F.I.R और झूठी क़ानूनी कार्यवाही से इस तरह बच सकते हैं |

Exit mobile version