Posted inन्यूज़

3 साल के मासूम को तेंदुआ उठा ले गया, बहन ने शव को बांधी आखिरी राखी, नज़ारा देख खूब रोया पूरा गांव

A-Leopard-Took-Away-A-3-Year-Old-Innocent-Child-The-Sister-Tied-The-Last-Rakhi-To-The-Dead-Body-The-Whole-Village-Cried-A-Lot-After-Seeing-The-Scene

Rakhi: महाराष्ट्र के नासिक जिले के वडनेर दुमाला गांव में रक्षाबंधन (Rakhi) के दिन एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शुक्रवार रात करीब 10 बजे 3 वर्षीय मासूम आयुष भगत घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक एक तेंदुआ वहां आ पहुंचा और बच्चे को उठाकर ले गया।

परिजन और गांववाले तुरंत शोर मचाते हुए उसकी तलाश में जुटे, लेकिन कुछ देर बाद आयुष का शव घर के पास ही झाड़ियों में मिला। रातभर गांव में मातम पसरा रहा।

बहन ने भाई के हाथों

Rakhi

रक्षाबंधन की सुबह जब लोग अपने भाइयों की कलाई पर राखी (Rakhi) बांधकर त्योहार मना रहे थे, तब आयुष की 9 वर्षीय बहन अपने मृत भाई की कलाई पर आखिरी राखी बांध रही थी। यह दृश्य इतना भावुक और दर्दनाक था कि वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। अंतिम संस्कार से पहले बहन द्वारा राखी बांधने का यह क्षण पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो गया।

यह भी पढ़ें: गेमिंग से लेकर फोटोग्राफी तक, Oppo K13 Turbo Pro 5G में सबकुछ है टॉप क्लास, जानें कीमत-फिचर्स

लोगों ने पुख्ता इंतजाम की मांग

गांववालों के मुताबिक, इस इलाके में पिछले कुछ समय से तेंदुओं की आवाजाही बढ़ी है, लेकिन इतनी बड़ी घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। इस घटना के बाद लोगों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।

मातम में छाया त्यौहार

राखी (Rakhi) के खास मौके पर हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके का माहौल बदल दिया। जहां सुबह खुशियों और भाई-बहन के प्रेम का पर्व मनाया जाना था, वहां मातम और आंसुओं ने जगह ले ली। आयुष के माता-पिता और बहन के लिए यह रक्षाबंधन हमेशा यादों और दर्द के रूप में रहेगा। पूरे गांव ने इस त्रासदी को साझा किया और परिवार को सांत्वना दी।

यह घटना एक बार फिर मानव और वन्यजीव संघर्ष की गंभीरता को उजागर करती है। ग्रामीण इलाकों में तेंदुओं की बढ़ती गतिविधियां चिंता का विषय बन चुकी हैं और समय रहते उचित कदम उठाना बेहद जरूरी है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 19 में दिखेंगी पहलगाम हमले की पीड़िता हिमांशी नरवाल? सलमान खान ने दिया करोड़ों का ऑफर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version