Posted inन्यूज़

पति की मौत के 11 साल बाद हुआ चमत्कार, सपनों में मिलने से महिला हुई प्रेग्नेंट

A-Miracle-Happened-11-Years-After-The-Death-Of-Her-Husband-A-Woman-Became-Pregnant-After-Meeting-Him-In-Her-Dreams
A miracle happened 11 years after her husband's death

Pregnant: आज के समय में हम अक्सर ऐसी घटनाओं से रूबरू होते हैं जो विज्ञान की सीमाओं को चुनौती देती हैं और हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं. फिलहाल, एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जहां एक महिला का अजीबोगरीब दावा है कि उसने अपने पति की मौत के सालों बाद एक बच्चे को जन्म दिया है. महिला का कहना है कि उसका पति अक्सर उसके सपनों में आता था, इसलिए वह गर्भवती (Pregnant) हो गई.

पति की 11 साल पहले हुई मौत

सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहे इस वीडियो में महिला बता रही है कि उसके पति की 11 साल पहले मौत हो गई थी, लेकिन वह अक्सर उसके सपनों में आता है, जिसकी वजह से वह गर्भवती (Pregnant) हो गई. वीडियो में आप देखेंगे कि जब महिला से उसके बच्चे के पिता के बारे में पूछा जाता है, तो वह कहती है कि बच्चा उसके दिवंगत पति का है. हालाँकि, यह दावा झूठा पाया गया है.

Also Read…श्रीकृष्ण की 123वीं पीढ़ी के वंशज आज बन चुके हैं मंत्री, हिमाचल की राजनीति पर है राज

विधवा महिला कैसे हुई Pregnant?

How Did The Widow Woman Become Pregnant?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने जो दावा किया है, वह वैज्ञानिक रूप से संभव नहीं है. किसी महिला का सपने में या चमत्कारिक रूप से गर्भवती (Pregnant) होना संभव नहीं है. एक यूजर ने महिला के वीडियो पर कमेंट करते हुए उसके और उसके बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की ताकि बच्चे के पिता का पता चल सके. एक यूजर ने कमेंट किया कि यह घटना किसी बुरे सपने जैसी लगती है.

यूजर ने कमेंट किया कि ये महिला बेवकूफ है और उसे लगता है कि पूरी दुनिया बेवकूफ है. इसलिए वो बस लोगों को बेवकूफ बना रही है. इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है.

पति की वॉटर स्कीइंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली घटना नहीं है. आजकल महिलाएं अपने पति की मौत के बाद आईवीएफ तकनीक के जरिए मां बन सकती हैं, लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा में मैरी कुल्हमन नाम की महिला के पति की वॉटर स्कीइंग के दौरान हुई दुर्घटना में मौत हो गई. वह अपने पति की मृत्यु से कुछ घंटे पहले ही गर्भवती हुई और 7 महीने बाद उसने एक बेटे को जन्म दिया.

इसके अलावा, विशेषज्ञों की एक और उल्लेखनीय जानकारी यह है कि अगर किसी पुरुष की मृत्यु हो जाती है, तो अगर उसके शुक्राणु को संग्रहित कर लिया जाए, तो उसकी पत्नी गर्भवती (Pregnant) हो सकती है. उस शुक्राणु को दान भी किया जा सकता है।

प्रेग्नेंसी से जुडी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version