Posted inन्यूज़

कर्नाटक में बनी पाकिस्तान जैसी स्थिति, कर्मचारियों को बंधन बनाकर बैंक से लुटा गया 8 करोड़ कैश और 50 किलोग्राम सोना

Karnataka Faces Pakistan-Like Situation, With Bank Employees Held Captive And Robbed Of Rs 8 Crore In Cash
Karnataka faces Pakistan-like situation, with bank employees held captive and robbed of Rs 8 crore in cash

Bank: कर्नाटक में हुई एक बड़ी घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. अपराधियों ने फिल्मी अंदाज़ में एक बैंक (Bank) में डकैती डाली और कर्मचारियों को बंधक बनाकर लगभग 8 करोड़ रुपये नकद और लगभग 50 किलो सोना लूट लिया. यह घटना इतनी भयावह थी कि लोग कहने लगे – “कर्नाटक में भी पाकिस्तान जैसी स्थिति पैदा हो गई है.”

दिनदहाड़े बड़ी वारदात

Sbi

बताया जा रहा है कि यह घटना कर्नाटक के एक बड़े शहर में हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हथियारबंद अपराधी सुबह-सुबह बैंक (Bank) में घुस आए, जब बैंक अभी खुला ही था. उनके चेहरे नकाब से ढके हुए थे और उनके पास अत्याधुनिक हथियार थे. कुछ ही देर में उन्होंने सभी कर्मचारियों और कुछ ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया. फिर जबरन लॉकर की चाबियाँ और पासवर्ड हासिल कर लिए और लाखों रुपये की नकदी और सोना लूटकर फरार हो गए.

Also Read…‘भगवान को खुद ठीक करने बोलो….’ टूटी प्रतिमा की अपील लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे याचिकर्ता पर भड़के जज साहब, दिया विवादित बयान

पुलिस की जांच तेज

कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उन्हें शोर मचाने या जाने की कोशिश करने पर जान से मारने की धमकी दी थी, इसलिए किसी ने विरोध करने की हिम्मत नहीं की. करीब आधे घंटे तक बैंक (Bank) पूरी तरह से अपराधियों के कब्जे में रहा और बाहर किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स मौके पर पहुँची.

बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जाँच की जा रही है. शुरुआती जाँच में पता चला है कि लुटेरों ने पहले से ही बैंक का पूरा नक्शा तैयार कर रखा था और अंदर-बाहर की हर गतिविधि पर नज़र रखी हुई थी.

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस घटना ने बैंकिंग क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आमतौर पर बैंकों में गार्ड तैनात रहते हैं, लेकिन इस घटना में गार्डों को आसानी से काबू कर लिया गया. विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यदि समय पर चेतावनी जारी कर दी गई होती तो नुकसान इतना बड़ा नहीं होता. इस घटना के बाद आस-पास के लोग गुस्से और डर में हैं.

वे सोच रहे हैं कि अगर बैंक (Bank) जैसी सुरक्षित जगहें भी असुरक्षित हैं, तो आम आदमी का क्या होगा? सरकार और पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और बैंकिंग सुरक्षा में सुधार करने की मांग की जा रही है।

Bank से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version