Posted inन्यूज़

IPL के बीच खेल जगत में पसरा मातम, क्रिकेट खेलकर लौट रहे खिलाड़ी की फ्लाईओवर से गिरकर हुई मौत

A-Player-Returning-From-Playing-Cricket-Died-In-A-Road-Accident

Road Accident: आईपीएल 2025 सीजन के दौरान कोई न कोई दुखद खबर सुनने को मिलती ही रहती है. क्रिकेट खेलने और देखने का हर किसी को नशा होता है, इसलिए आजकल जिसे भी देखो घर से लेकर मेट्रो से लेकर सड़क तक, ज्यादातर लोग क्रिकेट देखते हुए ही सफर करते हैं. कई बार आपने देखा होगा कि लोग चलती गाड़ियों में या फिर व्यस्त सड़कों पर भी अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं.

बीते दिन नई दिल्ली के पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर एक बहुत ही दुखद घटना घटी. इस (Road Accident) ने न केवल एक परिवार को बहुत दुख पहुंचाया बल्कि सड़क पर सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए.

क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे दोस्त

दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के तीन दोस्त शनिवार को क्रिकेट मैच खेलकर बीते दिन शाम को लौट रहे थे. तीनों स्कूटर पर सवार होकर घर जा रहे थे. रास्ते में उन्होंने पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर थोड़ी देर के लिए स्कूटर रोका. वजह यह थी कि उनके पीछे बैठे एक दोस्त को उनके परिवार से वीडियो कॉल आई थी. उन्होंने कॉल उठाने के लिए फ्लाईओवर पर रुकना ही बेहतर समझा, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह फैसला उनकी जिंदगी बदल देगा.

Also Read…250 करोड़ की एलिमनी ठुकराने के बाद इस एक्ट्रेस ने 15 ब्रांड्स ऑफर को किया मना, एक आइटम नंबर के लिए लेती हैं 5 करोड़

हादसे की वजह

Road Accident

वहां रुकने के बाद पीछे से तेज रफ्तार कार आई और उसने स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटर पर बैठा 23 वर्षीय युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में अन्य दो युवक भी घायल हुए हैं और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

क्या पुलिस लेगी एक्शन

Delhi Police

हादसे के बाद मंगोलपुरी थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि पता लगाया जा सके कि सफेद रंग की कार कौन चला रहा था और कहां से आई थी. कार और उसके चालक की तलाश तेजी से जारी है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द से जल्द अपराधी को पकड़कर कार्रवाई करेंगे.

पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर हुआ यह (Road Accident) हम सभी के लिए एक बड़ी चेतावनी है. चाहे हम गाड़ी चला रहे हों या कहीं खड़े हों, हमें अपनी और दूसरों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना होगा. उम्मीद है कि पुलिस जांच में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और मृतक युवक के परिवार को न्याय मिलेगा।

Also Read…रोहित शर्मा की वजह से बर्बाद हो रहा इंडिया के सबसे टैलेंटेड खिलाड़ी का करियर, जिसने लगाए हैं 13 शतक

Exit mobile version