President: दुनिया में कई छोटे-छोटे देश हैं, लेकिन Free Republic of Verdis। ने अपनी अलग पहचान बना ली है। यह मात्र 125 एकड़ (करीब 0.5 वर्ग किलोमीटर) में फैला एक माइक्रोनेशन है, जो क्रोएशिया और सर्बिया के बीच डेन्यूब नदी के किनारे “पॉकेट थ्री” नामक इलाके में स्थित है।
इस जमीन को दोनों देशों ने कभी औपचारिक रूप से अपना हिस्सा घोषित नहीं किया, जिससे यह “नो-मैन्स लैंड” बन गई। इसी जगह पर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के डिजिटल डिज़ाइनर डैनियल जैक्सन ने Verdis की स्थापना की और खुद को वहां का राष्ट्रपति (President) घोषित कर लिया।
सिर्फ 400 नागरिकों का है यह देश
आज Verdis की आबादी लगभग 400 नागरिकों की है, जिन्हें 15,000 से ज्यादा आवेदकों में से चुना गया। इस देश का अपना राष्ट्रीय ध्वज, संविधान, मंत्रिमंडल, मुद्रा (यूरो), और पासपोर्ट है। इसकी आधिकारिक भाषाएं अंग्रेज़ी, क्रोएशियाई और सर्बियाई हैं। डैनियल जैक्सन, जो अब सिर्फ 20 साल के हैं, इस देश के “राष्ट्रपति” (President) के रूप में नेतृत्व कर रहे हैं और लोकतांत्रिक व पारदर्शी शासन प्रणाली चलाने का दावा करते हैं।
यह भी पढ़ें: 3 साल के मासूम को तेंदुआ उठा ले गया, बहन ने शव को बांधी आखिरी राखी, नज़ारा देख खूब रोया पूरा गांव
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Verdis की स्थापना का विचार एक अनोखे प्रयोग के रूप में शुरू हुआ, लेकिन जल्द ही यह इंटरनेट और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। राष्ट्रपति (President) जैक्सन का कहना है कि वे इसे एक पर्यावरण-संवेदनशील, तकनीक-आधारित और नागरिक सहभागिता वाला देश बनाना चाहते हैं। साथ ही Verdis ई-रेज़ीडेंसी और नागरिकता कार्यक्रम भी चला रहा है।
हालांकि, इस माइक्रोनेशन का अस्तित्व आसान नहीं है। 2023 में क्रोएशियाई पुलिस ने जैक्सन और उनके साथियों को गिरफ्तार कर देश से बाहर निकाल दिया, और उन पर क्रोएशिया में जीवनभर के लिए प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद Verdis “government-in-exile” के तौर पर काम कर रहा है। सर्बिया ने अपेक्षाकृत अधिक सहयोग दिखाया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी इसे मान्यता नहीं मिली है।
होंगे लोकतांत्रिक चुनाव
जैक्सन (President) का कहना है कि यदि Verdis को आधिकारिक मान्यता और स्थायी भू-नियंत्रण मिल जाता है, तो वे लोकतांत्रिक चुनाव कराएंगे और खुद पद छोड़ देंगे। फिलहाल, यह छोटा सा देश अपनी अनूठी सोच, स्वतंत्रता की चाह और युवा नेतृत्व के कारण दुनिया का ध्यान खींच रहा है। Verdis साबित करता है कि अगर विचार अलग हो और जज्बा मजबूत, तो एक 20 साल का युवक भी अपना “देश” खड़ा कर सकता है।
यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ नहीं, IPL 2026 में CSK का कप्तान होगा ये दिग्गज खिलाड़ी, धोनी खुद करेंगे ऐलान