Posted inन्यूज़

खेल जगत में हुए अनोखा कारनामा, गर्लफ्रेंड की माँ को डेट पर ले गया खिलाड़ी, फिर मचा हंगामा…..

A Unique Feat In The Sports World, The Player Took His Girlfriend'S Mother On A Date

Player: हम अक्सर खिलाड़ियों के अफेयर और उनके ब्रेकअप की खबरें सुनते रहते हैं। आए दिन कोई न कोई खिलाड़ी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बने रहते है। इसी कड़ी में  सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खिलाड़ी (Player) काफी चर्चा में हैं। आपको बता दें, इस खिलाड़ी ने कई सालों का पुराना रिश्ता तोड़कर नए रिश्ते की शुरुआत कर दी हैं। उनकी नई गर्लफ्रेंड कोई दोस्त या क्लासमेट नहीं, बल्कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की मां है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….

गर्लफ्रेंड की माँ को डेट कर रहा ये खिलाड़ी

Player

दरअसल हम जिस खिलाड़ी (Player) की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि स्पेन के फुटबॉलर फ्रान गार्सिया है। आपको बता दें, गार्सिया पिछले तीन सालों से लामास को डेट कर रहे थे। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि निजी कारणों की वजह से पिछले महीने जनवरी में ही दोनो का ब्रेकअप हो गया है। ब्रेकअप के बाद खबरें आने लगी कि गार्सिया अब अपनी गर्लफ्रेंड लामास की मां के साथ रिलेशनशिप में आ गए हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि फुटबॉलर ने अभी तक नहीं की है। साथ ही इस खबर का अभी तक खंडन भी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए X फैक्टर बनेगा ये खिलाड़ी, हर गेंद पर लगाता है छक्के

सोशल मीडिया पर अभी भी एक दूसरे को कर रहे फॉलो

Player

गार्सिया (Player) और एस्टेला लामास के रिश्ते के टूटने की चर्चाएं भी जोरों पर हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे को अभी भी फॉलो कर रहे हैं और उन्होंने अपने TikTok पर कुछ रोमांटिक वीडियो भी पोस्ट किए हैं, जिन्हें अब तक डिलीट नहीं किया गया है। यह सब देखकर लोगों का यह मानना है कि शायद यह सिर्फ अफवाह हो, लेकिन गार्सिया की चुप्पी इस पूरे मामले को और दिलचस्प बना रही है।

यह भी पढ़ें: 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए उपकप्तान का नाम BCCI ने किया फाइनल, ये खिलाड़ी सँभालेगा जिम्मेदारी

Exit mobile version