Women: अब तक आपने ज़मीन और पैसों के बंटवारे को लेकर झगड़े की खबरें तो खूब सुनी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी प्रेमी और पति के बीच बंटवारे की खबर सुनी है? नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, यहां एक महिला (Women) ने पंचायत में ऐसा चौंकाने वाला प्रस्ताव रखा, जिसे सुनकर उसके पति समेत वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.
Women का चौंकाने वाला डिमांड
शादी के बाद से ही महिला (Women) का पड़ोसी गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले एक साल में महिला अपने प्रेमी के साथ 10 बार भाग चुकी है. बार-बार हो रही परेशानी को देखते हुए आखिरकार गांव में पंचायत बुलाई गई. महिला ने पंचायत में अपनी मांग रखते हुए कहा कि वह 15 दिन अपने पति के साथ और 15 दिन अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है.
महिला की यह मांग सुनकर पंचायत के लोग दंग रह गए. पत्नी की यह मांग सुनकर पति ने हाथ जोड़कर कहा, ‘मुझे माफ कर दो और अपने प्रेमी के साथ रहो.’ इसके बाद वह पत्नी को उसके प्रेमी के पास छोड़कर अपने घर लौट आया.
Also Read…कम उम्र में ही दुनिया को छोड़ गया ‘केजीएफ’ फेम एक्टर, अचानक हुई मौत से फैंस को लगा सदमा
जानें कहां से शुरू हुई कहानी?
यूपी : रामपुर में पत्नी का अजीबोगरीब प्रस्ताव, 15 दिन प्रेमी-15 दिन पति के साथ
◆ 1 साल में 10 बार प्रेमी के साथ भाग चुकी महिला ने पंचायत में रखा प्रस्ताव
◆ उसके इस प्रस्ताव से पंचायत में उपस्थित लोग दंग रह गए
◆ पति ने हाथ जोड़ लिए और कहा कि मुझे माफ करो। जाओ प्रेमी के साथ… pic.twitter.com/s6GaRYFaH1
— News24 (@news24tvchannel) August 25, 2025
यह मामला रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र और टांडा थाना क्षेत्र के दो गांवों का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजीमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला (Women) की शादी डेढ़ साल पहले पास के ही एक गांव में हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही महिला को टांडा थाना क्षेत्र के एक युवक से प्यार हो गया. करीब एक साल पहले वह पहली बार अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. हालाँकि, उस समय पंचायत के दबाव में उसका पति उसे वापस अपने घर ले गया था.
कई बार भाग चुकी भगोड़ी बीवी
लेकिन इसके बाद महिला (Women) अपने प्रेमी के साथ 9 बार और भागती रही. आखिरी बार तो वह घर भी नहीं लौटी. करीब एक हफ्ते पहले महिला के पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से वापस दिलाने की मांग की थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और महिला को बरामद कर उसके पति को सौंप दिया, लेकिन अगले ही दिन महिला फिर अपने प्रेमी के पास चली गई.